ETV Bharat / state

VIDEO: बच्चों के साथ विधायक ने खेली कबड्डी

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:53 PM IST

हरेली त्यौहार और गोठान लोकार्पण कार्यक्रम में कसडोल विधायक शकुंतला साहू हुईं शामिल

विधायक ने बच्चों के साथ खेली कबड्डी

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार हरेली पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हरेली त्यौहार और गोठान लोकार्पण कार्यक्रम में कसडोल विधायक शकुंतला साहू शामिल हुईं. वे पलारी विकासखंड के टीला गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने गौ माता और कृषि औजारों की पूजा कर पौधरोपण किया.

महिला विधायक का वीडियो हुआ वायरल

टीला गांव पहुंचीं कसडोल विधायक

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली के दिन सरकारी छुट्टी घोषित कर ब्लॉक और जिला मुख्यालयों में हरेली त्यौहार का आयोजन कराया. कसडोल विधायक संकुन्तला साहू टीला गांव पहुंची जहां, उन्होंने परंपरागत स्थानीय खेल, कबड्डी ,खो-खो ,गेड़ी, दौड़ ,फुगड़ी का अवलोकन किया.

महिला विधायक का वीडियो हुआ वायरल

बच्चों को कबड्डी खेलता देख संकुन्तला साहू अपने आप को नहीं रोक पाई और खुद बच्चों के साथ कबड्डी खेलने लगीं. कबड्डी खेलते हुए एक बच्चे ने महिला विधायक को जमीन पर पटक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

विजेताओं को दिया गया इनाम
कार्यक्रम में पशु धन विभाग ने गौठान के अध्यक्षों को घास काटने की मशीन मुहैया कराई. महिला बाल विकास ने इस दौरान गोद भराई और अन्न प्रसन्न का कार्यक्रम रखा. सभी खेलों में विजेताओं को इनाम भी दिया गया.

Intro: बलौदाबाजार - हमर छत्तीसगढ़ सुराजी गांव के तहत आज बलौदाबाजार जिले में हरेली त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, हरेली त्यौहार के आयोजन और गोठान लोकार्पण के कार्यक्रम में कसडोल विधानसभा विधायक सुश्री शकुन्तला साहू पलारी विकासखंड के टीला गांव पहुची जहां विधायक जी ने नवनिर्मित गौठान का लोकार्पण किया और गौ माता और कृषि औजारों की पूजा की साथ ही गौठान में वृक्षारोपण भी किया ।

Body:छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के लिए इस बार छत्तीसगढ़ सरकार ने नई पहल करते हुए हरेली के दिन सरकारी छुट्टी घोषित कर ब्लॉक और जिला मुख्यालयों में हरेली त्यौहार का आयोजन कराया गया, इसी कड़ी में कसडोल विधायक शुश्री संकुन्तला साहू आज पलारी विकाशखण्ड के टीला गांव पहुंची जहां परंपरागत स्थानीय खेल कूद कबड्डी ,खो-खो ,गेड़ी दौड़ ,फुगड़ी का अवलोकन किया ।
इसी दौरान बच्चों को कबड्डी खेलता देख विधायक महोदया अपने आप को नहीं रोक पाए और खुद भी बच्चों के साथ कबड्डी खेलने मैदान में कूद पड़ी, बच्चों के साथ कबड्डी खेलते हुए एक बच्चे ने विधायक महोदया को जमीन में पटक दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Conclusion:कार्यक्रम में पशु धन विभाग द्वारा ग्रास कटर मशीन गौठान के अध्यक्षों को प्रदाय की गई ,महिला बाल विकास द्वारा आयोजित गोद भराई एवं अन्न प्रसन्न का कार्यक्रम रखा गया सभी खेलो में निश्चित पुरुष्कार रखा गया था ।सभी खेलो में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरुष्कार वितरण मुख्य अतिथि सुश्री शकुन्तला साहू ने प्रदाय की ; आज पलारी के 8 गौठानो का लोकार्पण की गयी ,कार्यक्रम में जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष श्रीमती रूखमणी साहू ,जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुमित्रा घृतलहरे , किसान नेता सुकालूराम यदु ,पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा जी ,झड़ी राम कनोजे ,शेखर वर्मा ,बाबू खान जी ,रोहित साहू ,बिसेशर वर्मा ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.