बलौदाबाजार: गिधौरी शिवरीनारायण महानदी बैराज में मंगलवार की रात अचानक जल स्तर बढ़ गया. इस दौरान रेत का अवैध उत्खनन करने नदी में उतरे पांच हाईवा नदी में ही फंस गए, जिसके बाद देर रात हाईवा के ड्राइवरों और क्लीनर को बाहर निकाला गया.
दरअसल, रात को रेत का अवैध उत्खनन करने 5 हाईवा महानदी में उतरे थे. इसी दौरान अचानक गिधौरी शिवरीनारयण बैराज में जल स्तर बढ़ गया, जिससे हाईवा नदी में ही फंस गए, जिसके बाद फंसे हुए ड्राइवर और क्लीनर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
पढ़े-नदिया किनारे, किसके सहारे: अपनी दशा पर रो रही खारून, उद्गम स्थल ही सूख गया
महानदी का बढ़ा जल स्तर
वहीं बुधवार की सुबह तक नदी का जल स्तर बढ़े रहने के कारण हाईवा बाहर नहीं निकाले जा सके हैं.