ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: जलमग्न हुआ प्रदेश, जिले में येलो अलर्ट जारी

author img

By

Published : Aug 16, 2020, 11:53 AM IST

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

heavy-rainfall-in-baloda bazar
जलमग्न हुआ बलौदा बाजार

बलौदाबाजार: जिले में पिछले 10 घंटे से भारी बारिश हो रही है. इस बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. जिले के लवन नगर में सभी सरकारी कार्यालयों में पानी भरा हुआ है.

जलमग्न हुआ बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड और यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. गरज-चमक और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही हैं. लिहाजा मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में लुढ़का पारा, देश में आज भारी बारिश की संभावना


मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक 16, 17 और 18 अगस्त को कई हिस्सों में भारी बारिश, बिजली कड़कने और तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. रायपुर शहर में अगले 24 घंटों में आसमान बादलों से भरे रहने और बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

छत्तीसगढ़ में रेड अलर्ट एरिया

मौसम विभाग ने प्रदेश के जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है उनमें नाराणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा शामिल हैं. इनमें से एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी से अति वर्षा होने की संभवना है.

छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट एरिया

यलो अलर्ट के दायरे में सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बस्तर और कोंडागांव जिले हैं. इनमें से एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.