ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में दत्तात्रेय जयंती पर सामाजिक विवाह, मंत्री टंकराम वर्मा भी हुए शामिल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 4:59 PM IST

Dattatreya Jayanti 2023
बलौदाबाजार में दत्तात्रेय जयंती

Dattatreya Jayanti 2023 मंगलवार को बलौदाबाजार में दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर गोस्वामी समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भी पहुंचे. इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने परिवार में संस्कार के महत्व को बताया. कार्यक्रम में आदर्श विवाह भी कराया गया. जिसके बाद मंत्री जी ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद दिया. Balodabazar News

बलौदाबाजार में सामाजिक विवाह का आयोजन

बलौदाबाजार: देशभर में मंगलवार 26 दिसंबर को भगवान दत्तात्रेय का प्रकटोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर बलौदाबाजार में गोस्वामी समाज द्वारा दत्तात्रेय भगवान के प्रकटोत्सव अवसर पर ग्राम बड़ा भरसेला में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां आदर्श विवाह कार्यक्रम में तीन जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भी पहुंचे और नवविवाहित दंपतियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.

आदर्श विवाह कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री टंकराम: कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का ग्राम बड़ा भरसेला में ग्रामवासियों और गोस्वामी समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. आदर्श विवाह कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, "परिवार में संस्कार का होना अति आवश्यक है. शिक्षा से नौकरी पाई जा सकती है, पर परिवार संस्कार से आगे बढ़ता है. जिस प्रकार व्यापार में व्यवहार आवश्यक है, उसी प्रकार परिवार में संस्कार का होना आवश्यक है." जिसके बाद मंत्री जी ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद भी दिया.

गाने के माध्यम से समाज को शिक्षा दिया: उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से बच्चों को शिक्षा देने के पहले स्वयं को भी संस्कारित करने की बात कही. इस अवसर पर उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में गाने के माध्यम से समाज को शिक्षा भी दिया. उन्होंने गोस्वामी समाज को इस आयोजन एवं आदर्श विवाह के लिए बधाई भी दी.

हदसेव जंगल में खनन का विरोध, टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ सीएम से फोन पर की बात, कहा- माइनिंग के विरोध में पूरा आदिवासी समाज
बोनस वितरण करते वक्त भावुक हुए मंत्री टंकराम वर्मा, मंच से छत्तीसगढ़ी गीत भी सुनाया
बलौदा बाजार विधायक टंकराम वर्मा और कलेक्टर चंदन कुमार के बीच विवाद गहराया
Last Updated :Dec 27, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.