ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में भटगांव थाना प्रभारी से की गई मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 2:07 PM IST

बलौदाबाजार के भाटापारा से थाना प्रभारी के साथ मारपीट का मामला (assault case) सामने आया है. जिसमें कुछ लोगों ने मिलकर थाना प्रभारी से मारपीट की और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

bhatgaon police station in charge
थाना प्रभारी से मारपीट

बलौदाबाजार: सोमवार देर रात भटगांव थाना प्रभारी एचआर रात्रे (Bhatgaon police station in-charge HR Ratre) को अकेला पाकर कुछ लोगों ने मारपीट कर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. मारपीट के दौरान थाना प्रभारी को कुछ चोट भी आई है, साथ ही गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

थाना प्रभारी से मारपीट

घटना की जानकारी मिलते ही बिलाईगढ़ SDOP संजय तिवारी (Bilaigarh SDOP Sanjay Tiwari) मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले में फिलहाल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई चल रही है. SDOP ने कहा कि आगे और भी लोगों की गिरफ्तारी होगी.

विवाद सुलझाने गए थे थाना प्रभारी

SDOP ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को भटगांव की एक महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद थाना प्रभारी अपने एक कर्मचारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. घटनास्थल पहुंचने से कुछ ही दूर पहले उनकी गाड़ी पंचर हो गई. जिसे बनवाने के लिए ड्राइवर वहां से थाने आ गया. जिसके बाद थाना प्रभारी को अकेला देख कुछ बदमाश थाना प्रभारी पर टूट पड़े और मारपीट करने लगे. मारपीट करने के बाद गाड़ी में भी तोड़फोड़ की.

मारपीट की घटना में घायल हुए डकैती के आरोपी रवि साहू की मौत

4 लोगों को किया गया गिरफ्तार

SDOP एचआर रात्रे ने बताया कि महिला ने फोन पर जिन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था, उन्हीं बदमाशों ने थाना प्रभारी के साथ भी मारपीट की है. फिलहाल मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी लोगों की भी तलाश की जा रही है. उनको भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 8 से 10 आरोपी थे. इस घटना के बाद सवाल ये उठता है कि जब थाना प्रभारी के साथ ऐसी घटना हो रही है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी ?

Last Updated : Jun 15, 2021, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.