ETV Bharat / state

रेत माफिया के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई, रेत, मुरम, चुना पत्थर समेत 21 वाहन और 1 JCB जब्त

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 8:03 PM IST

बलौदाबाजार जिले में अवैध रेत खनन और भंडारण पर कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने 21 वाहन सहित 1 JCB जब्त किया है. मौके से मुरम, चुना पत्थर और भारी मात्रा में ईंट भी जब्त किया गया है.

Sand mining case in Balodabazar
ट्रक-हाइवा सहित अन्य वाहन जब्त

बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है. अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने रविवार को भी कई गांवों में सख्त कार्रवाई की है.

बीते शनिवार और रविवार सुबह खनिज विभाग ने जोंक नदी किनारे बसे ग्राम हसुवा, बलौदा और रामपुर कोट में रेत घाटों से अवैध रेत परिवहन करने वालों के खिलाफ जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की है. इस दौरान 8 ट्रैक्टर और 4 हाइवा को जब्त किया गया है.

रेत के अलावा मुरम, चुना पत्थर और ईंट भी जब्त

विभाग ने वाहन के अलावा लगभग 85 घन मीटर अवैध रूप से भंडारित रेत जब्त की है. इसी तरह बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सोनपुरी में सुबह मुरम खदान पर अवैध मुरम का परिवहन करते पाया गया. इस दौरान मौके से 6 हाइवा भंडारित मुरूम सहित एक JCB गाड़ी को जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही एक ट्रैक्टर चुना पत्थर और एक ट्रैक्टर ईंट भी जब्त किया गया है.

कई धाराओं के तहत की गई कार्रवाई

यह कार्रवाई सहायक खनिज अधिकारी ने बबूल पांडेय और किशोर बंजारे के नेतृत्व में की गई. सहायक खनिज अधिकारी पांडेय ने बताया कि सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है.

आगे भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले में रेत के अवैध कारोबार के मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किया है. अवैध रेत के भंडारण, अनुमति, उत्खनन और परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची आदि सभी दस्तावेजों के परीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं. कलेक्टर जैन ने कहा है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अवैध रेत खनन का धंधा करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है सूचना मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.