ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : देसी शराब दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:18 PM IST

बलौदाबाजार में सिटी कोतवाली पुलिस ने रवान के देसी शराब दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और अवैध उगाही करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

accused arrested for sabotaging a local liquor shop
शराब दुकान में तोड़फोड़ के आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार : सिटी कोतवाली पुलिस ने देशी शराब दुकान में अवैध उगाही और तोड़फोड़ करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है, कि आरोपियों ने 14 जुलाई को रवान के देसी शराब की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद शराब दुकान के मैनेजर ने पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

जिले में अपराधों की फौरन रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने शराब दुकान में तोड़फोड़ करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

शराब दुकान में घूसकर तोड़फोड़

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी 14 जुलाई को रवान गांव में स्थित देसी शराब की भट्ठी पहुंचे और सेल्समेन से फ्री में शराब की मांग करने लगे. सेल्समेन के मना करने पर आरोपी गुस्सा हो गए. जिसके बाद सभी आरोपी जबरदस्ती दुकान के अंदर घुस गए और दुकान का दोनों शटर गिराकर सब को बाहर निकलने से मना कर दिया. आरोपियों ने CCTV कैमरे सहित दुकान में रखी शराब की बोतलों को डंडा, हॉकी स्टिक और रॉड से मारकर तोड़ दिया. इस दौरान सेल्समेन की ओर से मोबाइल से वीडियो बनाए जाने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

जनरल दुकान संचालक से मारपीट करने का आरोप

आरोपियों की ओर से शराब की दुकान में तोड़फोड़ करने के बाद गांव में मौजूद जनरल स्टोर की एक दुकान में जाकर दुकान के संचालक के साथ भी मारपीट करने और शराब पीने के लिए रुपये मांगने का आरोप है. पीड़ित दुकान संचालक ने भी आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इससे पहले भी आरोपियों पर कई बार लोगों से अवैध रूप से पैसे की मांग किए जाने का आरोप है.

पढ़ें:-दुर्ग: बिल्डर ने ग्राहकों से की धोखाधड़ी, नियम-शर्तों के मुताबिक कॉलोनी में नहीं दी सुविधाएं

शराब दुकान के मैनेजर प्रशांत केसरवानी के शिकायत के बाद सभी आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. विवेचना के दौरान प्रकरण में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में सूरज राजपुत,थानेश्वर साहू, डिगु साहू, आशिष साहू, टिकेन्द्र वर्मा, कमल साहू, राजा वर्मा, राजा साहू, तेजराम उर्फ रुंगु ध्रुव, आकाश वर्मा शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.