यूथ कांग्रेस का संकल्प शिविर, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- 1 बूथ 10 यूथ की नीति पर करें काम

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 11:06 PM IST

यूथ कांग्रेस का संकल्प शिविर

इंदौर स्टेडियम में गुरुवार को संजारी बालोद विधानसभा के युवक कांग्रेस की संकल्प शिविर आयोजित हुई. जहां बतौर अतिथि प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचन्द्र पाढ़ी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि रीड की हड्डी की तरह यूथ कांग्रेस निरंतर आगे कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि 1 बूथ 10 यूथ पर जोर दिया जाएगा,

बालोद: नगर के इंदौर स्टेडियम में गुरुवार को बालोद विधानसभा के युवक कांग्रेस की संकल्प शिविर आयोजित हुई. जहां बतौर अतिथि प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचन्द्र पाढ़ी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि रीड की हड्डी की तरह यूथ कांग्रेस निरंतर आगे कार्य कर रही है. जैसे हमने 2018 में पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है. उसी क्रम पर हमें आगे बढ़ना है और यहां पर 2023 में पुनः छत्तीसगढ़ में सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के साथ ही हम केंद्र में राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करेंगे और उन्हें केंद्र में भी नेतृत्व करने के लिए पूरी मेहनत और ताकत झोंक देंगे.


1 बूथ 10 यूथ पर जोर

प्रदेशाध्यक्ष युथ कांग्रेस ने कहा कि हम आने वाली कार्य योजना के बारे में विधानसभा क्षेत्र के युवाओं से चर्चा करने पहुंचे हुए हैं. साथ में उन्होंने संकल्प भी दिलाया कि कैसे हम कांग्रेस को मजबूत करें और बूथ तक अपनी टीम को सक्रिय बनाए. उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी बेहद अहम होती है. हम अब आने वाले दिनों में 1 बूथ 20 यूथ के फार्मूले के साथ आगे बढ़ने वाले हैं और इसे बेहद जिम्मेदारी पूर्वक प्रत्येक कार्यकर्ता को करना होगा.


युवा राजनीति से आगे आकर करें काम

विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि राजनीति तो युवाओं को जोड़ने का काम करती है, आप सब युवा हैं तो आप सबको राजनीति के साथ-साथ युवावस्था पर भी ध्यान देना है. उन्होंने कहा कि आजकल डिप्रेशन और सुसाइड जैसे मामले पर बढ़ रहे हैं. हर क्षेत्र में कामयाबी मिल पाए यह जरूरी नहीं है. लेकिन जिस क्षेत्र में हम प्रयास करेंगे वहां कामयाबी जरूर मिलेगी. संगीता सिन्हा कांग्रेस से विधायक हैं लेकिन उन्होंने युवा कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उदाहरण दिया कि वह रेलवे स्टेशन में चाय बेचा करते थे और आज वह देश के प्रधानमंत्री है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.