ETV Bharat / state

बालोद: प्रशासन से नहीं मिली मदद, ग्रामीणों ने उठाया तांदुला नदी को साफ करने का बीड़ा

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 2:22 PM IST

तांदुला नदी जिले की जीवनदायिनी मानी जाती है. इससे जिले के अधिकतर लोग जुड़े हुए हैं. बावजूद इसके इसकी सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

tandula river
तांदुला नदी में जलकुंभियों का डेरा

बालोद: जीवनदायिनी तांदुला नदी की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. नदी पूरी तरह से गंदगी से पट गई है. बार-बार शिकायत के बाद भी स्थानीय प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने तांदुला की सफाई का जिम्मा खुद उठा लिया है. ग्रामीणों ने हर रोज नदी साफ करने का फैसला लिया है.

तांदुला नदी में जलकुंभी

ग्रामीणों ने उठाई जिम्मेदारी

तांदुला नदी बालोद जिले की जीवनदायिनी मानी जाती है. जिले के कई गांव में रहने वालों को इसी नदी का सहारा है. नदी की रेत के माध्यम से लाखों रुपये का राजस्व राज्य को जाता है. तांदुला नदी बालोद जिला प्रशासन सहित पास के जिले के लिए भी आय का बड़ा साधन है. यहां से निकले रेत की नीलामी होती है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र भी छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए यहां की रेत का उपयोग करते हैं. बावजूद इसके नदी की साफ-सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नदी में जलकुंभी हो गई है. जिसके कारण इसका पानी प्रदूषित हो रहा है. हीरापुर गांव के लोगों ने तादुला की सफाई की जिम्मेदारी ली है.

tandula river
तांदुला नदी में गंदगी

पढ़ें: कोंडागांव: सीएमओ पर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य में गड़बड़ी का आरोप

सफाई का नहीं दिया जा रहा धायान

ग्रामीणों ने बताया कि पहले वे पहले कभी-कभी थोड़ी नदी की सफाई करते थे, लेकिन अब उन्होंने हर रोज सुबह 5 बजे से नदी साफ करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि नगर पालिका से शहर का गंदा पानी यहां पर आता है, लेकिन इसकी सफाई का ध्यान किसी को नहीं है.

tandula river
तांदुला नदी में जलकुंभियों का डेरा

64 किलोमीटर लंबी नदी

गांववालों ने बताया कि बारिश में जब पानी का बहाव पढ़ेगा तो एनीकट के माध्यम से इस गंदे पानी को बाहर निकाला जा सकता है. बता दें कि इस नदी की लंबाई लगभग 64 किलोमीटर है. इसपर बांध भी बनाया गया है.

tandula river
तांदुला नदी
Last Updated : Jul 3, 2020, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.