ETV Bharat / state

बालोदः बेरोजगारी के मुद्दे पर शिव सैनिकों का प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 8:20 PM IST

बालोद जिले के महामाया क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए शिव सैनिकों ने धरना प्रदर्शन किया. शिवसेना के प्रदेश सह सचिव शंकर चेनानी ने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी रोजगार की कमी है. वहीं शिव सैनिकों का कहना है कि स्थानीय लोगों को जब तक रोजगार नहीं मिलता हम शांत नहीं बैठेंगे.

SHIV SENA PROTEST
नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन

बालोदः जिले के महामाया क्षेत्र के बेरोजगारों को खदान क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराने के लिए शिव सैनिकों द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. शिव सैनिकों ने प्रशासन को चेताया कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह महामाया से दल्ली तक पदयात्रा निकालेंगे.साथ ही बेरोजगारों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर भी बैठ जाएंगे.

बता दें कि शिवसेना के प्रदेश सह सचिव शंकर चेनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि बालोद जिले का यह खनन प्रभावित क्षेत्र है और यहां रोजगार की कमी नहीं है. लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. प्रदेश सह सचिव का कहना है कि स्थानीय लोगों को दरकिनार करते हुए बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. जिसके चलते स्थानीय बेरोजगारों को रोजी-रोटी की समस्या हो रही है. इस संदर्भ में शिवसेना द्वारा लगातार शासन-प्रशासन को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया जा रहा है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही है.

शिव सैनिक आगे भी निकालेंगे पद यात्रा

वहीं, प्रदेश शिवसेना प्रवक्ता विक्की शर्मा ने कहा कि आगे हम पदयात्रा करने जा रहे हैं. उनका कहना है कि शासन और प्रशासन इन गरीब आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को की बात को नहीं सुन रही है.खनन और माइंस से निकलने वाले लाल पानी से प्रभावित लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं.जिन लोगों को असल रूप से रोजगार देना चाहिए उन्हें अबतक रोजगार नहीं मिल पाया हैं. इसके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराम केसरवानी ने कहा कि हम सभी शिव सैनिकों के साथ लगातार बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रहे हैं. भारी संख्या में मौजूद शिव सैनिकों ने कहा जब तक हम स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिला देते तबतक हम शांत नहीं बैठेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.