balod latest news : गुरुर पुलिस पर गंभीर आरोप, थाने में फरियादी युवक की पिटाई

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 2:19 PM IST

गुरुर पुलिस पर गंभीर आरोप, थाने में फरियादी युवक की पिटाई

balod latest news बालोद के गुरुर में पुलिसकर्मियों पर फरियादी को पीटने का आरोप लगा है. आरोप है कि एक युवक अपने पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था.लेकिन पुलिस ने युवक को ही पीट दिया.

बालोद : जिले के गुरुर थाना अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए (Serious allegations against police of Balod ) हैं. पीड़ित परिवार ने कहा कि हम तो पुलिसकर्मियों को रक्षक समझते हैं.लेकिन उन्होंने हमारे बेटे को पीटा और हमारी समस्याओं का मजाक उड़ाया. दरअसल गुरुर नगर के एक युवक चेतन लाल लावत्रे शिकायत लेकर थाने पहुंचा कि घर में उसके पिता उसकी मां रीना लावत्रे को और उसकी बहन शालिनी लावत्रे को पीट रहे हैं.उसने उस पर भी हमला किया है.

युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि '' जब हम थाने पहुंचे तो पुलिस ने हमारी समस्या तो सुनी नहीं ऊपर से मुझे डरा धमका कर वापस भेजने लगे. जब मैंने कहा कि आपको मेरी समस्या सुननी पड़ेगी. तो उन्होंने गांजे का पैकेट निकाला और शराब पिलाकर झूठे केस में फंसाने की कोशिश की. इसके बाद शराब के नशे में पुलिस कर्मियों ने युवक को पीटा. जिसकी शिकायत विधायक के पास की गई. तो नेतागिरी की बात कहकर पुलिस ने धमकाया. पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने मामले में शिकायत प्राप्त होने की बात कही है.balod latest news


कलेक्टर एसपी से शिकायत : पीड़ित युवक पूरे अपने परिवार के साथ बालोद पहुंचा और पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा.युवक ने सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ितों ने बताया कि '' जब से पुलिस वालों की नजर हमारे परिवार पर है तब से हम भी डरे हुए हैं.क्योंकि पुलिसकर्मी परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

नशे में थे सभी पुलिसकर्मी : युवक ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को दिए लिखित शिकायत में इस बात को लेकर आया है कि सभी पुलिसकर्मी नशे में थे और उसके बाद पेट्रोलिंग टीम पहुंची. इस तरह सभी ने मिलकर उसकी खूब पिटाई की है. पूरा मामला प्राथमिकी दर्ज न करने से शुरू हुआ था. युवक शिकायत लेकर पहुंचा तो था अपने पिता की लेकिन उसे नहीं पता था कि पुलिसकर्मी उसे ही शिकार बना लेंगे.



गलत धाराओं में फसाने की धमकी : युवक को गलत धाराओं में फंसाने की धमकी पुलिस द्वारा दिए जाने की बात सामने आ रही है. युवक ने इस बारे में भी शिकायती पत्र सौंपा है. युवक ने कहा कि '' वह पढ़ने लिखने वाला लड़का है और यदि उन्हें गलत धाराओं में फसाया जाता है तो उसे भविष्य में नौकरी करने में परेशानी आएगी. युवक ने बताया कि पुलिसकर्मी जबरदस्ती उसके मुंह में शराब डाल रहे थे और गांजे का पैकेट भी निकाल चुके थे. हाथ में चाकू पकड़ा रहे थे.''

युवक ने बताया कि उसे थाने के अंदर ले जाकर पीटा गया है. सात आठ पुलिसकर्मियों ने नशे में धुत होकर उसकी पिटाई की है. तब से उस युवक का कहना है कि पुलिस पर भरोसा करना अब बेकार हो गया है. उल्टा पुलिसकर्मी अब युवक के बर्ताव पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिसकर्मियों के मुताबिक शिकायत लिखने से मना किया तो युवक ने कहा कि अगर आप मेरी शिकायत नहीं करेंगे तो मैं वीडियो बनाकर आपकी शिकायत करूंगा इसके बाद पुलिसकर्मी और बौखला गए.

पीड़ित युवक की मां ने कहा कि एक तरफ पुलिस वालों ने मेरे बेटे को खूब पीटा उसके बाद कहा कि बेटा तू वीडियो बना लूंगा बोल रहा था इसलिए तेरे को हम ने मारा है प्लीज यह बात तो किसी को मत बताना ऐसा करके डांट दबाव डाल रहे थे. उसका बेटा घबराया हुआ था और बता नहीं पा रहा था.

बालोद जैसे शांत जिले में इस तरह के कृत्य का सामने आना एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है. पीड़ित परिवार का कहना है कि वह डर में जीवन यापन कर रहे हैं. कलेक्टर एसपी से शिकायत भी किए हैं. पुलिस अधीक्षक महोदय से उम्मीद है कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे.


विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब पीड़ित परिवार विधायक के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस के द्वारा पीड़ित पक्ष को यह भी कहा गया कि बहुत नेतागिरी करते हो विधायक के पास शिकायत लेकर क्यों गए और तो और यह बात भी सामने आ रही है कि विधायक कार्यालय के समीप पुलिसकर्मियों ने इन पीड़ित परिवार से माफी भी मांगी है.


पुलिस ने कही जांच की बात : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने पूरे मामले पर कहा कि ''युवक अपने पिता के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा था. जहां पर युवक को भी समझाइश दी गई उसके पिता को भी समझाइश दी गई है. युवक ने दुर्व्यवहार संबंधित शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास की है. हमें शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें जांच की जा रही है.''thrashing of complainant in Gurur police station

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.