ETV Bharat / state

बालोद : 'ये बदलापुर की नहीं, बदलाव की राजनीति है'

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 6:41 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 7:34 PM IST

बालोद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नान घोटाले और अंतागढ़ टेपकांड मामले में हुए खुलासे को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन किया.

रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन

बालोद : नगर में जिला कांग्रेस कमेटी ने नान घोटाले और अंतागढ़ टेपकांड मामले में अहम खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला फूंका

कांग्रेस कमेटी भवन में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक चली, जिसके बाद कांग्रेसी दल-बल के साथ कांग्रेस भवन से निकले और नारेबाजी करते हुए जय स्तंभ चौक पहुंचे.

पढ़ें :बालोदः सिटी बस संचालन की मांग, नगरवासियों में जागी नई उम्मीद

'लोकतंत्र की हत्या की गई'

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने बताया कि 'सरकार पुराने मामलों पर से पर्दा उठा रही है. अब पुरानी सरकार में जो लोग सत्ता के डर से चुप थे, वह अब लगातार सामने आ रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि रमन सरकार ने किस तरह भ्रष्टाचार किया और लोकतंत्र की हत्या की'.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'भूपेश सरकार निष्पक्ष भाव से कार्य कर रही है और बदले की राजनीति के आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह बदलापुर की राजनीति नहीं है बल्कि बदलाव की राजनीति है'.

Intro:बालोद।

बालोद नगर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नान घोटाले और अंतागढ़ टेप कांड मामले में अहम खुलासे के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह वह पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का जय स्तंभ चौक में पुतला दहन किया इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की और पूर्ववर्ती सरकार पर बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया कांग्रेसियों ने कहा कि इस तरह पूर्व के मुख्यमंत्रियों द्वारा घोटाले कर करके और लोकतंत्र की हत्या करके शासन चलाया जा रहा था और बदलापुर की राजनीति का जो आरोप लगाती है वह भी सरासर गलत है।




Body:वीओ - कांग्रेसियों की मैराथन बैठक जिला कांग्रेस कमेटी भवन जयस्तंभ चौक में चली जिसके बाद कांग्रेसी दल बल के साथ कांग्रेस भवन से निकले और नारेबाजी करते हुए जय स्तंभ चौक पहुंचे जहां जोरदार नारेबाजी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का पुतला दहन कर दिया गया।

वीओ - जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने बताया कि सरकार द्वारा लगातार पुराने मामलों से पर्दा उठाया जा रहा है और अब पुराने सरकार में जो लोग सत्ता के डर में चुप थे वह अब लगातार सामने आ रहे हैं जिससे स्पष्ट मालूम होता है कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किस तरह भ्रष्टाचार किया गया और किस तरह से लोकतंत्र की हत्या की गई उन्होंने कहा कि अब तो सभी लोग स्पष्ट रूप से इन कथित राजनेताओं का नाम ले रहे हैं जिन्होंने राजनीति को गंदा करने का कार्य किया है।

वीओ - जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने आगे कहा कि जब हमारे मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी विपक्ष में थे और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो पूर्वर्ती सरकार द्वारा उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया था और आज हम पर बदलापुर की राजनीति का आरोप लगाते हैं।


Conclusion:सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों द्वारा या पुतला दहन किया गया इससे पहले नगरी निकाय चुनाव के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी जहां जिले भर से कांग्रेसी आए हुए थे पुतला दहन के माध्यम से कांग्रेसियों ने कहा कि अभी तो पूर्वर्ती सरकार के और बड़े-बड़े मामले उजागर होने बाकी है भूपेश सरकार द्वारा निष्पक्ष भाव से कार्य करते हुए जनता के साथ जो खेल हुआ है उसे सामने लाया जा रहा है यह बदलापुर की राजनीति नहीं है बल्कि बदलाव की राजनीति है।

बाइट - कृष्णा दुबे, अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी
Last Updated : Sep 15, 2019, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.