ETV Bharat / state

oppose to Shaala pravesh Utsav: स्कूल में ताला जड़कर गुरुर के देवकोट में शाला प्रवेशोत्सव का विरोध, टीचर के ट्रांसफर से पालकों में नाराजगी

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 2:06 PM IST

Balod News
गुरुर के देवकोट में शाला प्रवेशोत्सव का विरोध

बालोद के गुरुर ब्लॉक में पालकों और बच्चों ने शाला प्रवेश उत्सव का विरोध किया है.सभी ने मिलकर स्कूल में ताला जड़ दिया है. जिसके कारण कोई भी बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा.

बालोद : आज से स्कूल शिक्षण सत्र की शुरुआत हो चुकी है. बालोद जिले में सभी विद्यालयों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है. इस प्रवेश उत्सव के बीच बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम देवकोट में बच्चों ने स्कूल का बहिष्कार कर दिया है. कोई भी बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे हैं. पालक भी स्कूल में तालाबंदी कर चुके हैं. इस विद्यालय के बच्चे और पालक विद्यालय के एक शिक्षक मोहन सिन्हा के स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं.

oppose to Shaala pravesh Utsav
गुरुर के देवकोट में शाला प्रवेशोत्सव का विरोध

कहां हुआ है शिक्षक का ट्रांसफर : शिक्षक मोहन का स्थानांतरण प्राथमिक शाला देवकोट से मासूल में किया गया है. जिसका ग्रामीण काफी विरोध कर रहे हैं. ''शिक्षक का व्यवहार बहुत अच्छा है पता नहीं यहां से क्यों स्थानांतरण किया गया है. जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक अपनी बातों को रख चुके हैं. लेकिन किसी तरह का कोई निष्कर्ष नहीं आया जिसके कारण हमें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है.'' राकेश साहू,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष

स्कूल में ताला जड़कर विरोध :शाला समिति अध्यक्ष राकेश साहू, उपाध्यक्ष तेजेश्वरी, सचिव ज्ञानेश्वर पटेल, पूर्व सरपंच कमलेश साहू, पूर्व शाला समिति अध्यक्ष कृष्णा सिन्हा, राजीव मितान क्लब अध्यक्ष आदित्य बंजारे सहित सभी पालक स्कूल पहुंचे.इस दौरान सभी ने मिलकर स्कूल में ताला लगा दिया. वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी ललित चंद्राकर ने ड्यूटी दूसरे जगह लगने की बात मानी.

पहली ही बारिश में जिले के कई हिस्से डूबे, सोंढूर नदी उफान पर 6 गांव डूबे
चीतल का शिकार करना पड़ा महंगा, शिकारी खुद हो गए शिकार
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई


क्यों हैं बच्चों में नाराजगी : ग्रामीणों की माने तो वो इस मुद्दे को लेकर लगातार शिक्षक के स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं.यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक शिक्षक का स्थानांतरण रुक नहीं जाता. ऐसा बताया जा रहा है कि शिक्षक शिक्षा के साथ साथ बच्चों को नैतिक शिक्षा भी देते थे. ऐसे शिक्षक का स्थानांतरण होने से बच्चों के साथ पालकों में भी नाराजगी देखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.