संसदीय सचिव के निजी सहायक का मोबाइल चोरी, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 10:19 PM IST

mobile thieves arrested

अर्जुंदा पुलिस ने चोरी के मामले में गौरैया गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. गौरैया गैंग के दो सदस्य किशन लाल गौड़ और अनिल गौड़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर जेल भेजा गया है.

बालोद: अर्जुंदा पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गौरैया गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने कुछ दिन पहले आदर्श स्कूल अर्जुंदा के सब्जी मार्केट में मोबाइल चोरी और पाॅकेटमारी की वारदात को अंजाम दिया है.

दो आरोपी पकड़े गये

दरअसल, संसदीय सचिव के निज सहायक के मोबाइल चोरी होने के बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई. जिन्होंने गौरैया गैंग के दो सदस्य को पकड़ने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपियों का नाम किशन लाल गौड़ और अनिल गौड़ बताया जा रहा है.

पढ़ें: बलरामपुर: चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए लाखों के सामान

पूछ्ताछ में हुआ खुलासा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी हुए मोबाइल के आईएमईईआई नंबर, सीडीआर लोकेशन के आधार पर ग्राम भीमपुरी निवासी सत्यम वर्मा से चोरी हुए मोबाइल के संबध में पूछ्ताछ की गई. उसने बताया कि गाजमर्रा निवासी किशन वर्मा से 7 हजार रुपये में खरीदा था. जिसके बाद पुलिस ने चोरी किए गए विभिन्न प्रकार के मोबाइल को जब्त किया. साथ ही एक मोटर साइकिल भी जब्त किया गया है.

छत्तीसगढ़ में चोरी की घटनाएं

  • 11 अक्टूबर मुंगेली के लोरमी में पुलिस ने चोर गिरफ्तार
  • 9 अक्टूबर को ATM लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार
  • 2 अक्टूबर को दुर्ग में चोरी और लूटपाट की वारदात में शामिल 10 आरोपी गिरफ्तार
  • 17 सितंबर को कोरबा में चोरी के कार, बाइक के साथ 5 नाबालिग गिरफ्तार
  • 15 सितंबर को बलरामपुर में चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.