ETV Bharat / state

बालोद में एंप्लॉय एंपलॉयर्स मीट का आयोजन

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 8:08 PM IST

Minister Anila Bhediya
बालोद में एंप्लॉय एंपलॉयर्स मीट का आयोजन

बालोद जिले में पहली बार जिजीविषा के तहत एंप्लॉय एंपलॉयर्स मीट का आयोजन हुआ. जिसमें 1600 बेरोजगार युवाओं के साथ 27 कंपनियों ने हिस्सा लिया. इस मीट के मकसद से जिला प्रशासन ने एक छत के नीचे शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने की कोशिश की है.

बालोद : जिला प्रशासन ने आज पहली बार बालोद जिले में अप्लाई एंपलॉयर्स मीट का आयोजन ( Employees Employers Meet organized in Balod) किया. जिसका नाम जिजीविषा रखा गया. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस आयोजन में लगभग जिले भर के 16 सौ बेरोजगारों ने हिस्सा लिया और लगभग 27 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए हाजिर हुए थे. यहां पर विधिवत एक भवन में इंटरव्यू के लिए अलग-अलग कमरे की व्यवस्था की गई थी. इसका उद्घाटन प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने किया.

बालोद में एंप्लॉय एंपलॉयर्स मीट
प्रदेश के कम बेरोजगारी दर : प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि '' बालोद सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर काफी कम है और हमारी सरकार भी बेरोजगारी और रोजगार को लेकर प्रतिबद्ध है. कई ऐसी योजनाएं शासन द्वारा संचालित की जा रही है. जिससे यहां पर बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. उन्होंने यहां पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की काफी तारीफ की और कहा कि आगामी दिनों में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे.बेरोजगार युवकों को होता है मानसिक अवसाद : संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा (Sanjari Balod MLA Sangeeta Sinha) ने कहा कि ''बेरोजगार व्यक्ति जब पढ़ लिख कर आगे बढ़ता है तो उसे रोजगार की चिंता सताती है और वह एक अवसाद में चला जाता है. परिवार से भी उन्हें दुख झेलना पड़ता है. ऐसे में इस तरह के आयोजन इनकी जीवन में एक रोशनी का काम करती है. युवाओं के लिए ये एक बेहतर मौका है साथ ही उन्होंने कंपनियों के एंप्लाइज को भी हार्दिक बधाइयां दी.पंचायत स्तर पर हुआ पंजीयन : बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि '' पंचायत स्तर पर पंचायत के कर्मियों एवं ग्रामीण स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के माध्यम से बेरोजगारों का पंजीयन कराया जा रहा था. उसके बाद आज इस तरह का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने पहली बार यह आयोजन किया है और इसमें लगभग 16 से रजिस्ट्रेशन सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि आज कितने बच्चे सलेक्शन हो गए उसकी जानकारी शाम रात तक पता चल जाएगी उसके बाद इस तरह की सफलता को देखते हुए आगे और वृहद स्तर पर इस तरह का आयोजन किया जाएगा.''कितनी कंपनियां शामिल हुई : पूरे आयोजन में 27 कंपनियां शामिल हुई और यह कंपनियां बालों से लेकर राजधानी एवं अन्यत्र स्थानों तक पहुंची हुई थी. जिसमें स्टील से लेकर राइस मिल और ऑटोमोबाइल सेक्टर सहित अन्य सेक्टर आईटी सेक्टर इत्यादि शामिल हैं. सभी कंपनियों ने अपने अपने प्रपोजल को युवा उद्यमियों के माध्यम से युवाओं तक रखा और विधिवत इंटरव्यू के लिए अलग-अलग कमरे भी जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए थे. पूरा प्रशासन रहा सक्रिय : बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे बालोद जिले का प्रशासनिक अमला इस आयोजन को सफल बनाने में जुटा रहा. विभागों जिसमें से स्वरोजगार विभाग के माध्यम से लोन का भी प्रावधान रखा जा रहा था. लाइवलीहुड और नगर पालिका से लेकर उद्योग विभाग स्वरोजगार विभाग सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव सहित पुलिस विभाग की टीम भी यहां पर सक्रिय (balod latest news) रहे.
Last Updated :Sep 7, 2022, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.