ETV Bharat / state

बालोद तांदुला नदी की सफाई शुरू

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 8:45 PM IST

बालोद में जीवनदायिनी तांदुला नदी को बचाने को लेकर सफाई शुरू कर दी गई है. हर साल जलकुंभी नदी में फैल जाता था. प्रशासन आज से जलकुंभी के सफाये के साथ-साथ नदी की सफाई शुरू कर दी (Cleaning of Balod Tandula Reservoir started ) है.

Cleaning of Balod Tandula Reservoir started
बालोद तांदुला नदी की सफाई शुरू

बालोद: बालोद जिले के जीवनदायिनी तांदुला नदी को बचाने के लिए आज से जिला प्रशासन एक वृहद अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत पूरी प्रशासन एकजुट होकर नदी के संरक्षण के लिए कार्य काम कर रही है. आज से इस अभियान की शुरुआत हो चुकी (Cleaning of Balod Tandula Reservoir started ) है. इस दौरान बालोद कलेक्टर अपने प्रशासनिक महकमे के साथ सफाई स्थल पर पहुंचे.

तांदुला नदी की सफाई
अस्तित्व बचाने की मुहिम: तांदुला नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने मुहिम छेड़ दी है. एक वृहद अभियान चलाकर प्रशासन तांदुला के अस्तित्व को बचाने के प्रयास में जुट गई है. दरअसल, बरसों से तांदुला नदी को जलकुंभी अपने आगोश में ले चुका है. कई बार जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने जलकुंभी की सफाई करने का प्रयास किया... लेकिन फिर दोबारा जलकुंभी रक्तबीज की तरह दोबारा फैलता चला गया.

बीएसपी, नगर पालिका एवं पंचायत का सहयोग: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने खुद नदी का मुआयना कर बीएसपी, हीरापुर पंचायत और नगर पालिका सहित जन सहयोग से जलकुंभी निकालने की कवायद की जा रही है. जब तक जलकुंभी पूरी तरह साफ नहीं हो जाता...तब तक मुहिम जारी रहेगी. जिसके बाद नदी के किनारे सौंदर्यीकरण का काम भी किया जाएगा.

हीरापुर एजीकट के करीब सफाई: कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में आज से तांदुला नदी में हीरापुर एनीकट के समीप से सफाई अभियान शुरू हुआ. तांदुला नदी की सफाई में भिलाई इस्पात संयंत्र दल्लीराजहरा, नगर पालिका परिषद बालोद, जल संसाधन विभाग सहित जन सहयोग द्वारा सहभागिता निभाई जा रही है. कलेक्टर ने कहा कि जनसहभागिता से ही तांदुला नदी की सफाई हो पाएगी.

हर वर्ग से अपील: कलेक्टर ने सभी वर्ग के लोगों से तांदुला नदी की सफाई के लिए अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में अब नदी नहीं होगी प्रदूषित, एसटीपी प्लांट बनकर तैयार

ये भी रहे मौजूद: इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, गणमान्य नागरिक श्री कृष्णा दुबे, भिलाई इस्पात संयंत्र दल्लीराजहरा के अधिकारी, रेडक्रास के वालिंटियर्स, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दीवान, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर, एस.डी.एम. जी.डी.वाहिले, नगर पालिका परिषद बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टी.सी.वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिकगण व ग्रामीणजन मौजूद थे.

Last Updated : Jun 18, 2022, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.