ETV Bharat / state

Fire in bus: पंप में डीजल भरने के दौरान बस में लगी आग

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 1:22 PM IST

बालोद में डीजल भरने आए बस में आग लगने से अफरातफरी मच गई. डीजल टैंक में लीकेज की वजह से बस में आग लगी, जिसे लोगों की मदद से बुझाया गया.

Fire in bus
डीजल भरने के दौरान बस में लगी आग

डीजल भरने के दौरान बस में लगी आग

बालोद: बालोद के मिनी माता चौक के पास एक निजी पेट्रोल पंप में बड़ा हादसा टला गया. डीजल भराने के दौरान एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस में आग लग गई. घटना के बाद आसपास अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों की नजर आग में पड़ी तो लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए अग्निशमन सिलेंडर के माध्यम से तत्काल बुझाने का प्रयास किया. इस तरह लोगों की सूझबूझ ने बड़े हादसे को टाल दिया.

Bilaspur viral video: सोशल मीडिया पर कार स्टंट का वीडियो पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने ठोका जुर्माना

डीजल टैंक में लीकेज: घटना सोमवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि बस के डीजल टैंक में लीकेज थी. जिस वजह से आग लग लगी. यह तो अच्छा हुआ कि पंप आग की चपेट में नहीं आया, नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.

यह भी पढ़ें: Balod: दिव्यांगों से कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर की चर्चा, अधिकारियों को लगाई फटकार

बस को धक्का देकर हटाया गया पंप से: आग लगने की घटना के बाद बस को पेट्रोल पंप के पास से धक्का देकर दूर हटाया गया. पेट्रोल पंप में मौजूद लोगों की सजगता से बस के साथ पेट्रोल पंप में होने वाले भीषण हादसा से बचाया. यदि पंप आग की चपेट में आ जाता, तो कोई बढ़ा हादसा हो सकता था. बेधड़क सड़कों पर दौड़ती बसों का समय पर मेंटेनेंस नहीं किया जाता है, इसी वजह से सैकड़ों यात्रियों के जानमाल पर खतरा बना रहता है.

Durg: राइस मिल में भीषण आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.