ETV Bharat / state

Sanjari Balod Assembly Ticket :टिकट के लिए संजारी बालोद में 44 दावेदारों ने जमा किए फॉर्म, स्थानीय विधायक के ब्लॉक में सबसे ज्यादा दावेदार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 22, 2023, 7:48 PM IST

Sanjari Balod Assembly Ticket बालोद के संजारी बालोद विधानसभा के लिए 44 दावेदारों ने आवेदन फॉर्म जमा किए हैं.हैरानी की बात ये है कि सबसे ज्यादा आवेदन स्थानीय विधायक के ब्लॉक में ही जमा हुए हैं.

Sanjari Balod Assembly Ticket
टिकट के लिए संजारी बालोद में 44 दावेदारों ने जमा किए फॉर्म

टिकट के लिए संजारी बालोद में 44 दावेदारों ने जमा किए फॉर्म

बालोद : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है.लेकिन कांग्रेस ने ब्लॉक लेवल पर दावेदारों से आवेदन मंगवाएं हैं.चाहे पार्टी का कोई दिग्गज नेता हो या फिर कार्यकर्ता हर किसी को टिकट की दावेदारी करने के लिए ब्लॉक स्तर पर ही फॉर्म लेकर आवेदन करना होगा. कांग्रेस के टिकट वितरण के इस फॉर्मूले के बाद पूरे प्रदेश में टिकट के दावेदारों की भीड़ ब्लॉक कार्यालयों में देखने को मिली. संजारी बालोद विधानसभा में भी टिकट की चाह रखने वालों की भीड़ उमड़ी.जहां युवाओं के साथ बड़े चेहरों ने भी टिकट के लिए आवेदन किया.

संजारी बालोद विधानसभा में आए 44 दावेदार : संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो गुरूर ब्लॉक में 23 आवेदन, बालोद ब्लॉक में 14 आवेदन और बालोद शहर में 7 आवेदन जमा हुए हैं.इस तरह संजारी बालोद विधानसभा में 44 आवेदन आए हैं. यानी एक टिकट के लिए 44 दावेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में आवेदन लेने के लिए डटे रहे.

नगर पालिका अध्यक्ष ने की दावेदारी : संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गुरुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू को अपना आवेदन दिया है. सबसे पहले उनका ही आवेदन गुरुर ब्लॉक में भरा गया. वहीं बालोद नगर पालिका के अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने भी दावेदारी के लिए अपने समर्थकों के साथ फार्म जमा किया है.

इस दौरान काग्रेस नेता विकास चोपड़ा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बेहतरीन काम हो रहा है. मैं जनता की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहना चाहता हूं. जो कर्मठ कार्यकर्ता हो जो जीतने वाला कार्यकर्ता हो जो पार्टी के प्रति समर्पित हो ऐसे लोगों को टिकट दिया जाएगा. तो मैंने भी अपने आप को इस काबिल पाया और अपना आवेदन प्रस्तुत किया है. आगे पार्टी जिन्हें भी बेहतर समझे हम सब उनके लिए मिलकर कार्य करेंगे.

कांग्रेस का प्राथमिक सदस्य होना अनिवार्य : कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष के मुताबिक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते विधानसभा के तीनों अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में आवेदन ले रहे हैं. हर कार्यकर्ता स्वतंत्र हैं. लेकिन इसके लिए कांग्रेस का प्राथमिक सदस्य होना अनिवार्य है. जो प्राथमिक सदस्य नहीं है. उन्हें सदस्यता फॉर्म भरवा कर आवेदन लिए जा रहे हैं.

''आवेदन लेने के बाद ब्लॉक स्तर पर बनी हुई टीम इस आवेदन पर चर्चा करेगी. अपना अपना अभिमत देगी. जिसके बाद इसका रिपोर्ट बनाकर जिला कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा. इसके साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से यह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास जाएगा. वहां चर्चाओं के बाद टिकट हेतु नाम स्पष्ट किए जाएंगे.'' चंद्रेश हिरवानी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष

CM Bhupesh Baghel Visit Janjgir: साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सीएम भूपेश, क्षेत्रवासियों को दी कई सौगातें
बेमेतरा हिंसा पर साहू समाज का हल्ला बोल, भुनेश्वर साहू के कातिलों को सजा देने की मांग
Chhattisgarh assembly elections: क्या छत्तीसगढ़ की राजनीति में किंग मेकर है साहू समाज, क्या कहते हैं जानकार ?

गुरुर से सबसे ज्यादा दावेदार : आपको बता दें कि संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा दावेदार स्थानीय विधायक के क्षेत्र से ही आए हैं.विधायक संगीता सिन्हा का दबदबा बरकरार होने के बाद भी उनके टिकट को चैलेंज करने के लिए कई कार्यकर्ताओं ने फॉर्म लिए हैं. वहीं सबसे कम बालोद शहर से 7 दावेदारों ने फॉर्म जमा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.