बालोद में सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, ट्रेक्टर के चपेट में आकर दम तोड़ा

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 4:41 PM IST

Balod businessman dies after being hit by tractor

balod news बालोद जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के जाटादाह गांव में सड़क हादसे में एक व्यापारी की मौत हो गई. निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुए हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.

बालोद: बालोद जिले के लोहारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जाटादाह में सड़क हादसा हुआ है. यहां सीसी रोड निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर की चपेट में आने से दुर्घटना हुई. एक व्यक्ति की मौत (Balod businessman dies after being hit by tractor) भी हुई है. हादसे में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल शख्स का इलाज जारी है. मीडिया के माध्यम से जनपद के कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला के कार्यक्रम अधिकारी को घटना की सूचना मिली. घटना मंगलवार लगभग डेढ़ बजे की है. balod news

सीसी रोड निर्माण कार्य के दौरान हादसा: मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी नीरज वर्मा ने बताया कि "ग्राम पंचायत जाटादाह द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है. घटनास्थल पर साइड फिलिंग के लिए मुरम मंगाया जा रहा था. जिसके कारण वहां से गुजर रहे दो मोटर साइकिल सवार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. हादसे में एक की मृत्यु हो गई, दूसरा घायल हो गया है. इस घटना में मृत व्यक्ति का नाम नेमीचंद जैन उम्र 54 वर्ष है. वह बालोद शहर का कपड़ा व्यवसायी है. एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है, उसका नाम पता नहीं चल पाया है."

यह भी पढ़ें: Balod crime news शराब दुकान के कर्मचारी ही निकले डकैती के आरोपी, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार


विवाद की स्थिति बनी: सूचना मिलने पर बालोद से मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजन और स्थानीय लोगों का ट्रैक्टर मालिक के साथ विवाद होने की भी बात सामने आई है. ट्रैक्टर किसका है, इस बात का अब तक पता नहीं लग पाया है. जानकारी के अनुसार पंचायत द्वारा ट्रैक्टर को उपयोग में लाया गया था. सरपंच सचिव से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फ़ोन स्विच ऑफ आया. जिसके बाद जनपद पंचायत के अधिकारी ने रोजगार सहायक को घटनास्थल पर रवाना किया.

पुलिस ने शुरू की जांच: हादसे को लेकर पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. ट्रैक्टर में मुरूम भरा हुआ है. जिस ड्राइवर द्वारा ट्रैक्टर चलाया जा रहा था, उसके पास लाइसेंस था भी या नहीं, यह जांच का विषय है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated :Sep 27, 2022, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.