ETV Bharat / state

बालोद: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 9:00 PM IST

बालोद में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने धान खरीदी के मुद्दे पर राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांकेर लोकसभा के सांसद और बीजेपी नेता मोहन मंडावी प्रदर्शन में शामिल हुए.

balod bjp protests against bhupesh baghel government
बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बालोद: झलमला तिराहे पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने धान खरीदी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन किया. सांसद मोहन मंडावी भी प्रदर्शन में शामिल हुए. भाजपा नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि धान खरीदी को लेकर भूपेश सरकार की नीति गलत है. यहां बारदाने के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है.

बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कलेक्ट्रेट घेराव के लिए रैली निकाली थी. सभी को 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई. भाजपा के कार्यकर्ता और महिला मोर्चा के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी. कई बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें: 'मूणत जी खेती करना सीखें और मोदी जी की मंडी में धान बेचें'

किसानों के साथ धोखा

कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. धान खरीदने के लिए आनाकानी कर रहे हैं. सांसद ने सरकार के सबसे ज्यादा धान खरीदी के आंकड़े को फर्जी बताया है. मंडावी का यह भी आरोप है कि सरकार किसानों को ठगने में लगी हुई है.

किसानों के लिए जेल जाने को तैयार

सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि हम किसानों के लिए जेल जाने को तैयार हैं. एक-एक दाना धान खरीदने के लिए कहा गया था लेकिन किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. 40 रुपए की दर से किसान बारदाना खरीद रहे हैं. उन्हें 15 रुपए दिया जा रहा है. इसका हम सब विरोध करते हैं.

पढ़ें: लंबे समय बाद बड़ा प्रदर्शन कर भाजपा ने विपक्ष के रूप में दर्ज कराई मौजूदगी

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ छल कर रही है. बालोद में अव्यवस्था बनी हुई है. सरकार मौज कर रही है. किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री पवन साहू ने भी कहा कि किसानों को छलने में सरकार ने कोई कमी नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.