ETV Bharat / state

बलरामपुर में भी कोरोना ने दी दस्तक, तेलंगाना से आया मजदूर पॉजिटिव

author img

By

Published : May 23, 2020, 9:19 AM IST

सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया के बाद संभाग के चौथे जिले बलरामपुर में भी कोरोना का एक पॉजिटिव केस सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाया गया युवक तेलंगाना से लौटा था, युवक की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है.

Samples of laborers
मरीज कोविड अस्पताल शिफ्ट

बलरामपुर : सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया के बाद अब संभाग के चौथे जिले बलरामपुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिले के राजपुर विकासखंड अंतर्गत बांटीडांड गांव में एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शुक्रवार की दोपहर युवक की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव पाया गया युवक तेलंगाना से लौटा था, युवक की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है.

Samples of laborers
मजदूरों का लिया जा रहा सैंपल

सरगुजा संभाग की बात की जाए तो बलरामपुर जिला अब तक कोरोना के संक्रमण से मुक्त था. वहीं सूरजपुर, कोरिया के बाद सरगुजा जिले में भी कोरोना के मामले सामने आ चुके थे, लेकिन बॉर्डर का जिला होने के बाद भी बलरामपुर अब तक सुरक्षित था. बताया जा रहा है कि बलरामपुर के राजपुर विकासखंड अंतर्गत बांटीडांड के पहाड़ी कोरवा आश्रम में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर रुके हुए 30 वर्षीय मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह मजदूर 13 मई को तेलंगाना से आया था, जिसके बाद से उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर बांटीडांड में रखा गया था.

तेलंगाना से आया था मजदूर

तेलंगाना से आया मजदूर रामचंद्रपुर के धमनी नावाडीह का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक तेलंगाना से लौटे 22 में से 6 मजदूरों के RT-PCR सैंपल लेकर भेजे गए थे, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मजदूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी 21 मजदूरों के सैंपल लेने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मिले क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक अधीक्षक, दो प्यून और एक गार्ड भी ड्यूटी पर थे, लेकिन इनके सैंपल लिए जाएंगे या नहीं इस पर स्थिति प्रशासन ने स्पष्ट नहीं की है.

पढ़ें: कोविड-19: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 40 नए मरीज, 110 एक्टिव केस

वहीं कोरोना पॉजिटिव आए मजदूर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए मजदूर में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.