ETV Bharat / state

बलरामपुर के तातापानी में दिवाली पर मतदाताओं को किया गया जागरुक, 6 हजार दीप जलाकर सौ फीसदी वोटिंग का दिया लक्ष्य

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2023, 6:38 AM IST

Updated : Nov 12, 2023, 8:13 AM IST

बलरामपुर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तातापानी में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. दिवाली के अवसर पर यहां 6 हजार से ज्यादा दीयों को जलाकर वोटरों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. बलरामपुर जिला प्रशासन ने लोगों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की है. Voters awareness campaign on Diwali in Tatapani

Balrampur awareness message to voters on diwali
बलरामपुर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तातापानी

मतदाता जागरुकता अभियान

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को है. उससे पहले मतदाताओं को जागरुक करने का काम निर्वाचन आयोग की तरफ से किया जा रहा है. बलरामपुर के तातापानी में मतदाताओं को जागरुक करने का काम निर्वाचन आयोग ने किया है. इसके लिए दीपावली के मौके पर तातापानी में 6 हजार दीये जलाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है. इस मौके पर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, एसपी लाल उमेद सिंह और सीईओ रेना जमील जैसे बड़े अधिकारी उपस्थित रहे.

तातापानी बलरामपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल: तातापानी बलरामपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां दीपावली के मौके पर शनिवार रात को दीप जलाया गया. 6 हजार दीपक जलाकर लोगों को वोटिंग के लिए जागरुक किया गया. इसमें चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ साथ आम लोगों की काफी अच्छी भागीदारी देखने को मिली.

"मतदाता जागरूकता के लिए दीप प्रज्ज्वलित किए गए हैं. 6 हजार से ज्यादा दीये जलाए गए हैं और शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई है. इसमें लोगों की काफी अच्छी भागीदारी देखने को मिली. जिला प्रशासन की तरफ से सभी से निवेदन करना चाहूंगी की 17 नवंबर को हमारे जिले में मतदान होना है, आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग करें": रेना जमील, CEO जिला पंचायत

Diwali Special 2023: इस दिवाली रायपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में कीजिए पूजा, मिलेगा धन और ऐश्वर्य का वरदान !
Diwali 2023 Totke : दिवाली के दिन ये पत्ता बदल सकता है आपकी जिंदगी,इन टोटकों को आजमाकर बने खुशहाल
दीपावली पर घूमने चलिए छत्तीसगढ़ के बेस्ट डेस्टिनेशन, चित्रकोट और राजिम है सबसे खास

वोट आपका अधिकार है: चुनाव में मतदान करना हर नागरिक का फर्ज होता है. लेकिन कई लोग मतदान करने से कतराते हैं, उनकी दलील होती है कि कौन लाइन में जाकर खड़ा होगा और वोटिंग करेगा. लेकिन ऐसे लोगों के बहकावे में आप लोग नहीं आएं, ये ईटीवी भारत की अपील है. क्योंकि मतदान करने से ही सरकार निर्माण की प्रक्रिया में लोग सीधे जुड़ते हैं, जनता को अपनी पसंद के अनुसार लोकतंत्र में वोट करना चाहिए. इसिलए ईटीवी भारत की टीम भी आपसे अपील करती है कि आप अपना कीमत वोट जरूर दें और प्रदेश और देश के निर्माण में सहभागी बनें.

Last Updated : Nov 12, 2023, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.