ETV Bharat / state

बलरामपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की हुई शुरुआत, कलेक्टर और एसपी भी हुए शामिल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 16, 2023, 9:33 PM IST

Vikashit Bharat Sankalp Yatra
विकसित भारत संकल्प यात्रा

Vikashit Bharat Sankalp Yatra started in Balrampur बलरामपुर में शनिवार से "विकसित भारत संकल्प यात्रा" की शुरुआत हो चुकी है. ये यात्रा वैन के माध्यम से लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाएगी. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल पाए.

विकसित भारत संकल्प यात्रा की हुई शुरुआत

बलरामपुर: जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरागाही में शनिवार को "विकसित भारत संकल्प यात्रा" की शुरुआत हुई. इसमें जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में योजनाओं के हितग्राही भी शामिल हुए. इस दौरान बलरामपुर जिले के आम जनों को केंद्र सरकार की सभी जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाया गया. यहां ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित फॉर्म भरवाया जा रहा है. ताकि योजनाओं का लाभ इन्हें मिल सके.

बलरामपुर के 468 ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी यात्रा: जिले के सभी 468 ग्राम पंचायतों में निर्धारित रूट अनुसार "विकसित भारत संकल्प यात्रा" का वैन पहुंचेगा. यहां जागरूकता वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. साथ ही लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा. विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से शुरू हुई है, इसमें भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

"विकसित भारत संकल्प यात्रा" का लक्ष्य भारत सरकार की योजनाओं का लाभ विशेष रूप से हितग्राहियों को पहुंचाना है. इस यात्रा के तहत नये आवेदनों को लेकर हर दिन एक वैन दो ग्राम पंचायत जाकर सरकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराएगी. वहीं, नगरीय क्षेत्रों के लिए अलग से वैन की सुविधा की गई है. -रिमिजियुस एक्का, कलेक्टर, बलरामपुर

बता दें कि शनिवार को आयोजित "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम में बलरामपुर के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, एसडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर कलह जारी, अब कोरबा में फूटा रिजाइन बम, पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा ने दिया इस्तीफा
नक्सलियों की बीजापुर को दहलाने की साजिश नाकाम, एक साथ 21 आईईडी बरामद
छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस का बड़ा फैसला, चरणदास महंत होंगे नेता प्रतिपक्ष, दीपक बैज को दोबारा पीसीसी चीफ की कमान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.