ETV Bharat / state

अफसरों के साथ पैदल इस गांव पहुंचे विधायक, ग्रामीणों ने एक के बाद एक गिनाईं परेशानियां

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 1:22 PM IST

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj) शंकरगढ़ ब्लॉक के आश्रित गांव भालूपानी पहुंचे. विधायक चिंतामणि महाराज ने गांव में चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अफसरों को फौरन हल निकालने के लिए कहा. पहुंच विहीन गांव में जनप्रतिनिधि के आने के बाद लोग भी खुश दिखे.

Parliamentary Secretary Chintamani Maharaj reached the dependent village bhalu Pani of Shankargarh block in balrampur
ससंदीय सचिव चिंतामणि महाराज शंकरगढ़ ब्लॉक के आश्रित गांव भालू पानी पहुंचे

बलरामपुर: जिले की सामरी विधानसभा सीट से विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj) रविवार को शंकरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोठली के आश्रित गांव भालू पानी (bhalooPani village) पहुंचे. जंगल और पहाड़ी रास्तों से पैदल चलकर विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj) गांव पहुंचे. ग्रामीणों के बीच जमीन पर चटाई में बैठकर उन्होंने चौपाल लगाई और उनकी समस्याएं सुनी. इस तरह किसी जनप्रतिनिधि को अपने बीच देखकर गांव वाले भी काफी खुश हो गए.

Parliamentary Secretary Chintamani Maharaj reached the dependent village bhalooPani of Shankargarh block in balrampur
गांव में लगाई चौपाल

पैदल भालू पानी गांव पहुंचे चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj)

शायद ये पहला मामला होगा जब विधायक (mla) दलबल के साथ पहुंच विहीन गांव पहुंचे हों. चिंतामणि महाराज के साथ वन, शिक्षा, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी मौजूद रहे. अचानक अपने बीच विधायक और एक साथ अधिकारियों के देखने के बाद गांव वाले भी हैरान हो गए. लेकिन जब उन्हें पता चला कि विधायक उनकी समस्याएं दूर करने आए हैं तो वे काफी खुश हो गए. गांव वालों ने चिंतामणि महाराज को बताया कि उनके गांव में सड़क, बिजली, पानी, राशन के साथ ही खाद-बीज की बड़ी समस्या है. इससे पहले कोई भी जनप्रतिनिधि (public representatives) उनके गांव नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj) ने सभी विभागों के अधिकारियों को तत्काल ग्रामीणों की जायज मांगों के निराकरण का आदेश दिया.

विद्या बालन के साथ 'शेरनी' में नजर आएंगी बलरामपुर की बेटी प्रीति

विधायक को अपने बीच देखकर खुश हुए ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार कोई विधायक (mla) उनके गांव पैदल पहुंचा है और उनकी समस्याओं को सुन रहा है. ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि अब उनकी समस्याएं जरूर पूरी हो जाएंगी. इसके लिए ग्रामीणों ने चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj) का धन्यवाद दिया.

छत्तीसगढ़ के कई आदिवासी बहुल गांव मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं. सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के गांवों में विकास की दरकार है. आदिवासी क्षेत्र, वनांचल और नक्सल प्रभावित गांवों में रहने वाले लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी सुविधाओं के लिए भी राह देख रहे हैं.

Last Updated : Jun 21, 2021, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.