ETV Bharat / state

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने किया नहर का निरीक्षण

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 3:02 PM IST

बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद क्षेत्र में नहर निर्माण का कार्य 10 साल से अधूरा है. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने गांव में पहुंचकर नहर के निर्माण का जायजा लिया.

Parliamentary Secretary Chintamani Maharaj inspected the canal in balrampur
चिंतामणि महाराज

बलरामपुर : जिले के राजपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत में सिंचाई के लिए नहर का निर्माण कराया जा रहा है. 10 साल पहले शुरू हुए इस नहर का काम आज तक अधूरा है. इससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने सुबह गांव पहुंचकर नहर का जायजा लिया और लापरवाही देखकर अधिकारियों-कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने किया नहर का निरीक्षण

पढ़ें- गौठान के मवेशियों के लिए कर्ज लेकर महिला समूह कर रहा चारे का इंतजाम

जिले के ओकरा पतरापारा में करोड़ों रुपए की लागत से सिंचाई विभाग नहर का निर्माण करा रहा है. लगभग 10 साल पहले इस नहर का काम शुरू किया गया था, लेकिन इसका काम आज भी पूरा नहीं हुआ है. नहर के लिए गढ्ढे खोद दिए गए हैं, जो अब जानलेवा साबित हो रहे हैं. इसकी वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं. जिस नहर से किसानों को पानी मिलना चाहिए, उस नहर के जरिए किसानों के खेत का पानी अब नदी में जा रहा है. किसानों की परेशानी को देखते हुए संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज गांव में पहुंच गए और लगभग 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर नहर का निरीक्षण किया. नहर में हो रही लापरवाही देखकर अधिकारियों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई.

विभाग को दिया अल्टीमेटम

संसदीय सचिव को कई ग्रामीणों ने अपनी परेशानियों से अवगत कराया, जिसमें पानी, बिजली, सड़क शामिल है. संसदीय सचिव के गांव में पहुंचने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी एसडीएम और अन्य अधिकारी भी गांव में पहुंचे. किसानों और ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए संसदीय सचिव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहर को पूरा करने के लिए बरसात तक का अल्टीमेटम दिया है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.