ETV Bharat / state

बलरामपुर: बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई परेशानी, खेतों में सड़ने की कगार पर धान

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 5:13 PM IST

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में देरी को लेकर किसान पहले से ही परेशान हैं. अब बेमौसम बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. बारिश की वजह से धान खेत में ही सड़ने की कगार पर है.

paddy-deterioration-due-to-rain-increased-farmers-troubles-in-balrampur
बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई परेशानी

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. किसान भी धान बेचने के लिए उसकी कटाई और मिसाई करने के बाद धान को अपने खेत और खलिहान में रखे हुए हैं, लेकिन बलरामपुर जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत की बारिश बन गई है. बारिश से से किसानों की धान भींग गए हैं, जिससे उन्हें काफी चिंता सताने लगी है.

बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई परेशानी

किसानों ने धान को काटकर उसके बाली को सूखने के लिए खेतों में ही छोड़ दिया था. वहीं कुछ किसानों ने अपने खलिहान में धान को रखा था, लेकिन बेमौसम बारिश ने धान को पूरी तरह से भिंगों दिया है. अब किसान इस बात से चिंतित हैं कि उनकी जो धान है, वह कैसे बिकेगी. किसानों का कहना है कि खून पसीना सींचकर फसल उगाए थे, लेकिन बेमौसम बारिश ने मेहनत पर पानी फेर दिया.

पढ़ें: थ्रेशर मशीन से धान मिसाई के दौरान खरही में लगी आग, किसान ने शासन से लगाई मदद की गुहार

1 दिसंबर से धान खरीदी बनी किसानों के लिए परेशानी

किसानों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार पहले 1 नवंबर से धान की खरीदी करती थी, लेकिन अब 1 महीने का समय बढ़ गया है. इससे यह परेशानी सामने आ रही है. अगर 1 नवंबर से धान की खरीदी होती, तो अब तक उनका धान मंडी तक पहुंच गया होता. किसानों ने कहा कि अगर आफत की बारिश ऐसी ही होती रही, तो इस बार सिर्फ नुकसान ही होगा.

पढ़ें: सूरजपुर: किसान से रिश्वत मांगने वाली महिला पटवारी को SDM ने किया सस्पेंड

बेमौसम बारिश के कारण किसानों की परेशानी बढ़ी

छत्तीसगढ़ की पिछली बीजेपी सरकार किसानों से 1 नंबर से धान की खरीदी करती थी, जिससे किसानों को समय पर धान बेचने को मिल जाता है. अब कांग्रेस सरकार ने 1 नंवबर से बढ़ाकर 1 दिसंबर से धान की खरीदी करने का फैसला किया है. ऐसे में किसानों की परेशानी बढ़ गई है. इसके पहले धान खरीदी की तारीख को लेकर विपक्ष में बैठी बीजेपी और किसान धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन तारीख 1 दिसंबर ही रखी गई है. अब बेमौसम बारिश के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.