ETV Bharat / state

बलरामपुर: नीरज तिवारी ने बच्चों को मिठाई और पटाखे देकर दिवाली मनाई

author img

By

Published : Nov 14, 2020, 9:17 PM IST

राजपुर के पतरापरा में जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने दिवाली मनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी होती है कि हम बच्चों के लिए कुछ कर पाते हैं.

neeraj-tiwari-celebrated-diwali-by-giving-sweets-and-crackers-to-children-in-balrampur
बच्चों को मिठाई और पटाखे देकर दिवाली मनाई

बलरामपुर: राजपुर के पतरापरा में जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने दिवाली मनाई. इस दौरान नीरज तिवारी ने पहाड़ी कोरवा बस्ती में छोटे-छोटे बच्चों को मिठाई और पटाखा देकर खुशियां बांटी. इस दौरान तिवारी ने कहा कि हमें बहुत खुशी होती है कि हम बच्चों के लिए कुछ दे पाते हैं. कई ऐसे भी घर हैं, जहां दिवाली के दिन भी परिजन अपने बच्चों को मिठाई और पटाखा नहीं खरीद पाते हैं.

Neeraj Tiwari celebrated Diwali by giving sweets and crackers to children
बच्चों को मिठाई और पटाखे देकर दिवाली मनाई

SPECIAL: लॉकडाउन से फीकी पड़ी मिठाइयां, हजार करोड़ का नुकसान

इस दौरान तिवारी ने कहा कि इस खुशी के त्योहार पर हम बच्चों को पटाखा और मिठाई दे पाते हैं. जो संभव है वह हम करने के लिए तैयार हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने गांव के छोटे-छोटे बच्चों के साथ दिवाली का त्योहार मानाया. इस दौरान बच्चे भी काफी खुश नजर आए. दिवाली हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार है, जिसको लोग उत्साह और रोशनी के साथ मनाते हैं.

सोने से बनी है ये मिठाई, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान...

बच्चे मिठाई और पटाखों के साथ मनाए दिवाली

बता दें कि इस त्योहार में लोग अपने नाते-रिश्तेदारों के साथ पकवान और मिठाइयों का लुफ्त उठाते हुए पटाखे जलाते हैं, लेकिन हमारे समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी हैं. जिन तक ये खुशियां नहीं पहुंच पाती. उन गरीब परिवारों के बच्चों को दिवाली की खुशियां बांट रहे हैं. इस दौरान बच्चे मिठाई और पटाखों को पाकर खुश नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.