ETV Bharat / state

अच्छी खबर: बलरामपुर में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:24 AM IST

बलरामपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. जिले में अब तक 107 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इनमें से 74 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

74 corona patient discharges in Balrampur district
बलरामपुर जिले में 74 कोरोना पॉजिटिव मरीज डिस्चार्ज

बलरामपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है. यहां जितने मरीजों की पुष्टि हो रही है, उससे ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 107 हो गई है और इसमें से 74 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

बलरामपुर कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार

बलरामपुर जिले में कोरोना के नोडल अधिकारी बनाए गए जिला पंचायत के सीईओ हरीश एस ने बताया कि बलरामपुर जिला कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यहां इससे निपटने के लिए सारी तैयारियां हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर मोर्चे पर यहां तैयार है. जिले में अभी तक कोविड 19 के जितने भी मरीज पाए गए हैं, सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही पाए गए हैं, इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं हैं.

74 corona patient discharges in Balrampur district
बलरामपुर जिले में 74 कोरोना पॉजिटिव मरीज डिस्चार्ज

पहला कोविड अस्पताल वाड्रफनगर में

सीईओ हरीश एस ने कहा कि जिले के कई इलाकों में कोविड अस्पताल तैयार किया जा रहा है. जिसमें मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि जिले का पहला कोविड अस्पताल वाड्रफनगर में बनाया गया है, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

कोरोना से 12 लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बुधवार को 74 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. प्रदेश में अब तक 2 हजार 419 कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 806 केस एक्टिव हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.