ETV Bharat / state

पीएम के महंगाई पर दिए बयान का ऑडियो बजाकर मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रचार

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 8:52 PM IST

Congress protest against Modi government
बलरामपुर में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के ढाई साल (two and a half years of bhupesh government) का कार्यकाल पूरा हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गई हैं. बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साध रही है. बलरामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऑटो में पीएम के महंगाई पर दिए बयान को ही बजाकर बढ़ती महंगाई (rising inflation) का विरोध किया.

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार (bhupesh government) के ढाई साल पूरे हो गए हैं. प्रदेश की दोनों राजनीतिक पार्टी भाजपा और कांग्रेस अब चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इसी कड़ी में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. गुरुवार को जहां बीजेपी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन कर सरकार के कामकाज की पोल खोली. वहीं कांग्रेस ने पीएम के महंगाई पर दिए बयान का ऑडियो बजाकर घेर रही है. 'सखी सैयां तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाए जात है' जैसे गाने बजाकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया.

पीएम का महंगाई पर दिए बयान का ऑडियो बजाकर कांग्रेस का प्रदर्शन

रामानुजगंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मधु गुप्ता (Ramanujganj Block Congress President Madhu Gupta) ने कहा कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia), मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam) ने महंगाई पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरना का निर्देश हुए हैं. ऑटो में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के महंगाई के खिलाफ दिए बयान को ही बजाकर उन्हें घेरा जा रहा है. जिले के सभी ब्लॉक, गांवों, हर बूथ में पीएम का ऑडियो बजाया जा रहा है.

महासमुंद में BJYM ने याद दिलाया शराबबंदी का वादा, कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में निकाला पैदल मार्च


'पीएम की कथनी और करनी का यह ऑडियो'

पीएम के कथनी और करनी का यह ऑडियो प्रदेश के हर कोने में जनता तक पहुंचेगी. इस मुहिम के तहत रामानुजगंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मधु गुप्ता और रामानुजगंज में ऑटो के साउंड सिस्टम में ऑडियो को बजा कर गली-मोहल्ले और शहर में चारों तरफ घुमाया. इस दौरान एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह, विकास गुप्ता, सनोज दास, विकास दुबे, जसीम मंसूरी,शंभू गुप्ता, अजीत कश्यप, अशोक केसरी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.