ETV Bharat / state

balrampur crime news: बलरामपुर में ड्रग्स की खेप ले जाता आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार ?

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 11:11 PM IST

बलरामपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों को धर (Brown sugar Smuggler Arrested in Balrampur) दबोचा है. पुलिस ने यहां ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे आपोरी राम लल्ला (balrampur crime news) दुबे को गिरफ्तार किया है.

balrampur crime news
बलरामपुर में ब्राउन शुगर की तस्करी

बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत आरोपी को (Drug smuggling in balrampur) गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता (Brown sugar Smuggler Arrested in Balrampur) मिली है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 9 ग्राम ब्राउन शुगर और 50 हजार रुपए भी (Brown sugar Smuggler Arrested in Balrampur) बरामद किया है.

ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर: पुलिस के मुताबिक बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के ग्राम परसडीहा निवासी 57 वर्षीय आरोपी राम लल्ला दुबे लंबे समय से ड्रग्स की तस्करी करता था. वह गुरुवार को भी ग्राहक की तलाश में घूम रहा था. तभी पुलिस को सूचना मिल गई. जिसके बाद पुलिस ने (Brown sugar smuggling in Balrampur) आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को मोरन चौक से गिरफ्तार कर लिया आरोपी के पास से 9 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपए है.


मुखबिर के जरिए पुलिस को मिली थी सूचना: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आज वाड्रफनगर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि रामलल्ला दुबे ब्राउन शुगर बेचने के उद्देश्य से मोरन चौक पर ग्राहक खोज रहा है. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.आरोपी के पास से ब्राउन शुगर और नगद रकम को पुलिस ने जब्त किया है.


एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई: पुलिस ने आरोपी राम लल्ला दुबे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21,22 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई की है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.