ETV Bharat / state

World Blood Donor Day: रामानुजगंज में आम लोगों और जवानों ने किया ब्लड डोनेट, रक्तदान को बताया महादान

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 4:08 PM IST

World Blood Donor Day
विश्व रक्तदान दिवस

रक्त दान को महादान कहा जाता है. बलरामपुर के रामानुजगंज में विश्व रक्तदान दिवस के मौक पर रक्तदान शिविर लगाया गया. जहां युवा, बटालियन के जवान और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया.

World Blood Donor Day
जवानों ने किया रक्तदान

बलरामपुर: बुधवार को विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और बटालियन के जवानों के साथ ही महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया. भीषण गर्मी के बावजूद रक्तदान करने के लिए पहुंचे लोगों में उत्साह नजर आया.

भीषण गर्मी में भी दिखा लोगों में उत्साह: रामानुजगंज में विश्व रक्तदान दिवस पर बुधवार को सुबह से ही रक्तदान करने के लिए बढ़ चढ़कर लोग पहुंचे. इनमें स्थानीय नागरिक, युवा, महिलाएं सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी रक्तदान कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई. भीषण गर्मी में भी रक्तदान करने पहुंचे लोगों में उत्साह नजर आया और बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया.

जवानों ने भी किया रक्तदान: रामानुजगंज सेनानी बारहवीं बटालियन के जवानों ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान किया. इससे पहले भी बटालियन के जवानों ने रक्तदान किया है. जिससे जरूरतमंद लोगों के रक्त की जरूरत को पूरा किया जा सके. इसके साथ ही बटालियन के कमांडेंट ने जवानों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया. रामानुजगंज रक्तदाता सेवा समिति की तरफ से रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को हेलमेट और सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसला अफजाई की गई.

World Blood Donor Day: रक्तदान से घबराने वालों के लिए डॉ. अरविंद डोगरा हैं मिसाल, अब तक 114 बार किया डोनेशन
रक्तदान में 30 फीसदी होनी चाहिए महिलाओं की भागीदारी : IAS प्रियंका शुक्ला
क्यों मनाते हैं विश्व रक्तदाता दिवस, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही जागरूकता: बलरामपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में भी अब रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. पहले रक्तदान के नाम पर लोग संकोच करते थे. लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी जरुरतमंद मरीजों के लिए बढ़ चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.