बलरामपुर में बच्चों की जिद सीएम भूपेश ने की पूरी

author img

By

Published : May 6, 2022, 8:55 PM IST

Swami Atmanand English Medium School Children

School Children in Bhupesh Baghel helicopter: बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों ने सीएम के हेलीकॉप्टर में बैठकर हवा में सैर की. इस दौरान बच्चे काफी खुश दिखे.

बलरामपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने दौरे के तीसरे दिन बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पहुंचे. सीएम यहां संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बच्चों से बातचीत की. बच्चों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत 'अरपा- पैरी के धार, गाकर सुनाया. नन्हे बच्चों की जिद पर सीएम ने बच्चों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई.जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे. (balrampur Swami Atmanand English Medium School Children )

भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के बच्चे

बच्चों की जिद पर सीएम ने कराई हेलीकॉप्टर से सैर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि 10वीं और 12वीं में इस साल जिलों में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाएगी. इस दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई कर रही कक्षा दूसरी की छात्रा स्मृति मुख्यमंत्री से जिद करने लगी कि उसे हेलीकॉप्टर में बैठकर घूमना है. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसकी जिद्द पूरी की. बच्चों को हेलीकॉप्टर में घुमाया गया.

कोई भी पटवारी तंग करे तो मुझे बताएं: भूपेश बघेल

रघुनाथनगर में जनचौपाल लगाकर सीएम ने आमजनों की समस्याएं भी सुनी. सीएम ने ग्रामीणों की समस्या जल्द से जल्द सुलझाने कलेक्टर को निर्देश दिया. जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों ने सीएम से केनवारी गांव में पदस्थ पटवारी पन्नालाल सोनवानी के काम के बदले रिश्वत लेने की शिकायत की. जिस पर सीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए पटवारी को सस्पेंड कर दिया. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि 'कोई भी पटवारी अगर आपको तंग करता है तो मुझे बताएं'. मुख्यमंत्री ने पटवारी पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए. विधानसभा वार दौरे के दौरान भूपेश बघेल एक्शन मोड पर दिख रहे हैं. इससे पहले कुसमी के सीएमओ को भी सस्पेंड कर चुके हैं. गुरुवार को सनावल में जनचौपाल के दौरान जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता उमाशंकर सिंह की शिकायत मिलने पर उन्हें भी सस्पेंड कर दिया था.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.