Murder in land dispute Balrampur: जमीन विवाद में हत्या के आरोपी पहुंचे जेल

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 9:42 AM IST

Balrampur police arrested accused of murder

बलरामपुर पुलिस ने नए साल के दिन हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार (Balrampur police arrested accused of murder ) कर लिया है. आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते हत्या की थी. Murder in land dispute Balrampur

बलरामपुर: जिला पुलिस ने हत्या की एक गुत्थी को सुलझा लिया है. 1 जनवरी को हत्या हुई थी. मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी. (Balrampur police arrested accused of murder )

Balrampur police arrested accused of murder january 2022
आरोपी

जमीन विवाद में हत्या (Murder in land dispute Balrampur)

गांव के नंदलाल यादव की पत्नी ने चांदो थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति 1 जनवरी को शाम करीब 6 बजे ईश्वर यादव को पैसे देने जा रहा हूं कहकर निकला और फिर वापस घर नहीं लौटा. 2 जनवरी को सुबह 7 बजे के करीब नंदलाल यादव की लाश जामुन डांड के गड्ढे में मिली. मृतक के दोनों पैर बंधे हुए थे और रस्सी से गला घोंटने के निशान गले में दिख रहे थे. इस पर मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई. मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. जिस पर हत्या की बात सच निकली. पुलिस को जानकारी मिली थी कि मृतक नंदलाल यादव और आरोपियों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पीएसओ सुसाइड केस में साला समेत तीन के खिलाफ एफआईआर

कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए बलरामपुर पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरोपियों पर 302, 201के तहत अपराध दर्ज (Crime Registered) किया गया था. जांच के दौरान दो अन्य धाराओं 450, 34 को जोड़ा गया. हत्या में उपयोग की गई रस्सी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जमीन विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.