बलरामपुर रामानुजगंज: छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों के चेकपोस्ट पर जायजा लेने पहुंचे सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने बलरामपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन दौरा किया. बाइक पर सवार होकर उन्होंने अति संवेदनशील घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग, बंदरचुआ, भूताही मोड़, चुनचुना, पुंदाग भी पहुंचे. इस दौरान नक्सल क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे जवानों का उन्होंने हौसला अफजाई किया. इस दौरान कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह भी मौजूद रहे.
आईजी ने सीमावर्ती क्षेत्रों का लिया जायजा: बलरामपुर में दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में चुनाव से पहले सरगुजा आईजी अंकित गर्ग जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों चेकपोस्ट और नाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. अंबिकापुर बलरामपुर बॉर्डर से लगे नाका प्वाइंट में तैनात जवानों से उन्होंने मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा एवं ड्यूटी के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. आईजी ने थाना सामरी अंतर्गत झारखंड बॉर्डर नाका, राजपुर चेकिंग प्वाइंट, कुसमी, कोरंधा, शंकरगढ़ में वाहन चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे सरगुजा आईजी: मंगलवार को सरगुजा आईजी अंकित गर्ग बाइक पर सवार होकर बलरामपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में पहुंचे. पथरीले और दुर्गम रास्तों से होकर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना और पुंदाग से होते हुए झारखंड के बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र का भी आईजी ने दौरा किया. इस दौरान सुरक्षा में तैनात जवानों को मिठाई खिलाकर सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने हौसला अफजाई किया.
चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की जांच जारी: दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बलरामपुर पुलिस पूरा जोर लगा रही है. बलरामपुर से लगे हुए सभी स्टेट बॉर्डर पर चेकपोस्ट और अन्य जिलों से लगे हुए नाकों पर चेकिंग प्वाइंट लगाया गया है. जहां से आने जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों की जांच पड़ताल जारी है.