ETV Bharat / state

Balrampur News: रामानुजगंज में नम आंखों से दी गई मां दुर्गा को विदाई, विसर्जन के दौरान भक्तों में दिखा उत्साह

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2023, 8:07 PM IST

Immersion of Maa Durga Idol in Ramanujganj
रामानुजगंज में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

Balrampur News रामानुजगंज में नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र के बाद दशहरा की धूम है. आज सुबह से शहर के मुख्य जगहों पर रावण दहन की तैयारियां जोर शोर से चलती रही. जिसके बाद शाम को धूमधाम के साथ रावण दहन किया गया. वहीं दशहरा के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन की प्रक्रिया दिनभर चलती रही. Immersion of Maa Durga Idol

रामानुजगंज में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज में शक्ति की उपासना के नौ दिनों बाद आज मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. रामानुजगंज में पीपल चौक, मध्य बाजार, खोपा महुआ, वार्ड 01, बस स्टैंड, पावर हाउस सहित सात स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई. धूमधाम से नौ दिनों तक सभी पंडालों में मां की पूजा अर्चना की गई. इस दौरान पूजा हवन-पूजन और भंडारा कराया गया. जिसके बाद आज माता को विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी .

माता की प्रतिमा का किया गया विसर्जन: नवरात्र के दौरान पहले दिन से लेकर नवमी तिथि तक जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई. भक्तों ने नवरात्रि में विधि-विधान के साथ दुर्गा मां की पूजा अर्चना की. इस दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति-भाव का माहौल रहा. रामानुजगंज में शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी शारदीय नवरात्र के नौ दिनों तक काफी रौनक रही.

Jyoti Kalash Of Maa Ganga: बालोद में मां गंगा की ज्योति कलश का विसर्जन, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु
Navratri 2023: वर्ष 1880 से चल रही रवायत आज भी जारी, शस्त्र पूजा के साथ बलि देने की है परंपरा
CM Bhupesh Performed Kanya Puja : महानवमी पर सीएम भूपेश ने किया कन्या पूजन, अपने हाथों से परोसा भोजन


नम आंखों से दी जा रही मां को विदाई: आज दशहरा के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. श्रद्धालु माता रानी को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं. इस दौरान मां के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा है. रामानुजगंज में कन्हर नदी के शिव मंदिर घाट पर मां की प्रतिमा को विसर्जित किया जा रहा है. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता को विदाई देने पहुंचे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.