ETV Bharat / state

टीएस सिंहदेव की बहन आशा सिंहदेव ने क्यों कहा "सरगुजा में मोदी के प्रचार करने से कांग्रेस को होगा फायदा"

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 7, 2023, 6:50 PM IST

Asha Singhdev targeted PM Modi छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की बहन आशा सिंहदेव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी के सूरजपुर दौरे को कांग्रेस के लिए फायदेमंद बताया है. CG Election 2023

Asha Singhdev targeted PM Modi
आशा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मियां अब काफी तेज हो चुकी है. बलरामपुर में दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है. सभी पार्टियों के नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां और संभाएं कर रहे हैं. आज मंगलवार को रामानुजगंज विधानसभा के तातापानी में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की छोटी बहन आशा कुमारी सिंहदेव और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अजय तिर्की के पक्ष में सभा को संबोधित किया और कांग्रेस को जीताने की अपील की. आशा सिंहदेव ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.

आशा कुमारी सिंहदेव का पीएम मोदी पर हमला : बलरामपुर के रामानुजगंज विधानसभा में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की छोटी बहन आशा कुमारी सिंहदेव ने कांग्रेस के पक्ष में सभा को संबोधित किया. इस दौरान करते हुए नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरगुजा में मोदी के प्रचार करने से कांग्रेस को फायदा होगा.

"उनकी कोई भी बात सच्चाई पर नहीं होती है. मैं जिस भी चुनाव क्षेत्र में जा रही हूं, सभी जगह कांग्रेस के प्रति लोगों में उत्साह है. मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस की सरकार बन रही है. पीएम मोदी के सरगुजा में प्रचार करने से कांग्रेस को ही फायदा होगा. मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं." - आशा कुमारी सिंहदेव, पूर्व मंत्री, हिमाचल प्रदेश

Chandameta Polling Center: आजादी के 76 साल बाद नक्सलगढ़ चांदामेटा में पहली बार बना मतदान केंद्र, लंबा सफर हुआ खत्म
बस्तर में मतदान टीम एक्टिव, पोलिंग टीम को गुलाब का फूल देकर बूथ की ओर किया गया रवाना, चांदामेटा और कलेपाल में पहली बार होगा मतदान
Chandameta Chunavi Choupal: नक्सलगढ़ चांदामेटा के ग्रामीणों ने चुनावी चौपाल में की सड़क, पानी की मांग, आदिवासियों की रिहाई की रखी शर्त


रामानुजगंज सीट पर कांटे की टक्कर: रामानुजगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपने सीटिंग विधायक बृहस्पति सिंह का टिकट काट कर अंबिकापुर महापौर डॉ अजय तिर्की को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि बीजेपी ने कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम को टिकट देकर मैदान में उतारा है. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.