ETV Bharat / state

CGPSC Result Controversy: मेरिट के सेलेक्शन में गड़बड़ी का आरोप, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : May 30, 2023, 7:06 AM IST

सोमवार को रामानुजगंज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा सीजीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने सीजीपीएससी 2021 के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. CGPSC Result Controversy

Allegations of irregularities in selection CGPSC
ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सीजीपीएससी के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी 2021 के रिजल्ट का विवाद थमता नहीं दिख रहा है. रामानुजगंज में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सीजीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पर एबीवीपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा सीजीपीएससी का पूतला दहन किया गया.

ABVP कार्यकर्ताओं ने निकाली शवयात्रा: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रामानुजगंज के हाई स्कूल ग्राउंड से लरंगसाय चौक तक शव यात्रा निकाली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन टामन सोनवानी की का पुतला दहन भी किया.


CGPSC भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री ने कहा कि "भूपेश बघेल प्रदेश के छात्रों के साथ अन्याय कर शिक्षा जैसे क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं. जहां प्रदेश के युवा दिन रात मेहनत कर इस परीक्षा की तैयारी करते है. वहीं सरकार में बैठे हुए जिम्मेदार अधिकारी अपने रिश्तेदारों को CGPSC में दाखिल करवा रहे हैं. ये अधिकारी मोटी रकम ऐंठ कर अपात्र लोगों का चयन कर रहे हैं. एबीवीपी इसका विरोध करता है."

CGPSC Exam 2021: भाजपा नेताओं ने मनाई छत्तीसगढ़ पीएससी की शोक सभा

CGPSC 2021 Result: मेरिट सूची को लेकर विवाद जारी, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने

CGPSC रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर गरमाई सियासत, पूर्व सीएम और सीएम में ठनी


CGPSC चेयरमैन का पूतला दहन: हाल ही में घोषित हुए CGPSC परीक्षा 2021 के परिणाम में अधिकांश नेताओं और अफसरों के रिश्तेदारों का चयन का आरोप बीजेपी एवं अन्य दल लगा रहे हैं. इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामानुजगंज नगर मंत्री रोहित यादव के नेतृत्व में पीएससी चेयरमैन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.