ETV Bharat / state

सरगुजा: मौसम ने फिर बदली करवट, तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में सोमवार को मौसम में अचानक परिवर्तन आया और देखते ही देखते तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी. वहीं इस मौसम का लुफ्त उठाने लोग अपने घरों से बाहर तो निकले, लेकिन आसमान की गर्जन इतनी भयंकर थी की लोग किसी अनहोनी के डर से अपने-अपने घरों में फिर दुबक गए.

Torrential rain accompanied by strong winds in Surguja
तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश

सरगुजा: बीती रात करीब 10 बजे अचानक ही अंबिकापुर का मौसम बदल गया. वहीं तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरने लगे. कुछ ही देर में आसमान में तेज बिजली कड़कने लगी और गर्जन के साथ बारिश होने लगी. वहीं मूसलाधार बारिश और ओले गिरते देख पहले से ही लॉकडाउन में घर की चार दीवारी में ऊब चुके लोग घरों से बाहर निकले, लेकिन आसमान की गर्जन इतनी भयंकर थी की लोग किसी अनहोनी के डर से अपने-अपने घरों में फिर दुबक गए.

Torrential rain accompanied by strong winds in Surguja
गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश

बेमौसम बारिश से जहां पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है तो वहीं किसानों के लिए ये आफत की बारिश है. किसानों का कहना है कि इस बैमौसम बारिश से खेतों में लगी गेहूं और चने की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगी. ऐसे में लॉकडाउन के वित्तीय संकट के साथ मौसम की मार से किसानों को दोगुना नुकसान हो सकता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.