ETV Bharat / state

Success Story on Childrens Day : अंबिकापुर में सब्जी बेचने वाले की बेटी सुरूचि टोप्पो की बड़ी उड़ान, जानिए पूरी कहानी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 9:40 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 11:12 PM IST

Success Story on Childrens Day
सुरूचि टोप्पो का बॉस्केटबॉल खिलाड़ी के रूप में चयन

Success Story on Childrens Day अंबिकापुर की रहने वाली 9 साल की बच्ची सुरुचि का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण साईं में हुआ है. बच्ची के पिता फोटो कापी की दुकान पर काम करते हैं. सुरुचि की मां सब्जी की दुकान लगाती थी. बचपन से ही बच्ची को बास्केटबॉल के खेल में दिलचस्पी थी. गरीबी के चलते परिवार वाले उसे कोचिंग कराने से घबरा रहे थे. अब साईं ने बच्ची की प्रतिभा को देखते हुए उसे निखारने का जिम्मा उठा लिया है.

सुरूचि टोप्पो का बॉस्केटबॉल खिलाड़ी के रूप में चयन

अंबिकापुर: प्रतिभा पैसों की मोहताज नहीं होती. प्रतिभा को जरुरत होती है मौकों की, अंबिकापुर में सब्जी की दुकान लगाने वाली की बेटी ने ऐसे ही एक मौके को भुनाते हुए अपनी पहचान बनाई है. बास्केटबॉल की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली बेटी का नाम सुरुचि टोप्पो है. महज 9 साल की उम्र में वो बास्टकेटबॉल की बेहतरीन खिलाड़ी बन चुकी है. भारतीय खेल प्राधिकरण यानि कि साईं को भी गर्व है. साईं के मार्गदर्शन में सुरुचि की प्रतिभा लगातार निखार आ रहा है. साईं के कोच भी ये मानते हैं कि आने वाले दिनों में अंबिकापुर की ये बेटी खेल में बड़ा कमाल करेगी. प्रदेश और देश दोनों का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगी.

गरीब की बेटी बनेगी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी: सुरुचि टोप्पो के पिता फोटो कॉपी की दुकान पर काम करते हैं. मां सब्जी की दुकान लगाती थी पर देवर की मौत के बाद दुकान अब बंद हो चुकी है. सुरुचि के माता पिता बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी परिवार के लिए जुटा पाते हैं. परिवार ने जब बच्ची की दिलचस्पी बास्केटबॉल के खेल में देखी तो दोनों ने उसे समझाने की कोशिश की. परिवार वालों ने बताया कि खेल की कोचिंग महंगी है. छत्तीसगढ़ में इसके खिलाड़ी भी कम है. सुरुचि नहीं मानी और बास्केटबाॉल की कोचिंग के लिए अड़ी रही. थक हारकर परिवार वालों ने भारतीय खेल प्राधिकरण साईं को संपर्क किया. साईं ने बच्ची में खेल के प्रति लगन और जुनून को देखकर न सिर्फ उसे एडमिशन दिया बल्कि उसकी फीस भी माफ कर दी.

legends league Cricket: क्रिकेट के कई दिग्गजों के साथ अन्य खेलों के लीजेंड प्लेयर वंदे भारत एक्सप्रेस से 17 राज्यों की करेंगे यात्रा
ETV BHARAT EXCLUSIVE: पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन बोले- भारत विश्व कप 2023 जीतने का प्रबल दावेदार
मैनचेस्टर का बदला मुंबई में लेगी टीम इंडिया, 2019 वर्ल्ड कप में कीवियों ने सेमीफाइनल में दी थी मात

साईं बना सहारा: सुरुचि टोप्पो के बुलंद हौसलों को परवाज देने के लिए साईं खुद उसका पंख बन गया है. अब गरीब परिवार की इस बिटिया के माता पिता को उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनकी बेटी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगी. सुरुचि जैसी प्रतिभा हर जिले में मौजूद है. कुछ प्रतिभा मुश्किलों में दम तोड़ देती है कुछ प्रतिभा मौका मिलते ही अपना कमाल कर दिखाती है. सुरुचि उन्ही में एक एक है. इंतजार अब उस दिन का है, जिस दिन बॉस्केटबॉल के खेल में सुरुचि छत्तीसगढ़ के लिए नया कीर्तिमान गढ़े, प्रदेश के सम्मान को खेल की दुनिया में आगे बढ़ाए.

Last Updated :Nov 14, 2023, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.