ETV Bharat / state

Cgbse Board Result 2023 : सरगुजा की वंशिका गुप्ता बनीं स्टेट टॉपर, प्रदेश में हासिल किया छठवां स्थान

author img

By

Published : May 10, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

छत्तीसगढ़ के दसवीं बोर्ड परीक्षा में अंबिकापुर की वंशिका गुप्ता ने छठवां स्थान हासिल किया है. प्रदेश में वंशिका के छठवां स्थान हासिल करने की जानकारी लगने के बाद परिजनों ने खुशी जाहिर की है. वंशिका का सपना डॉक्टर बनना है.

Cgbse Board Result 2023
वंशिका गुप्ता ने हासिल किया प्रदेश में छठवां स्थान

वंशिका गुप्ता के परिवार में खुशी

सरगुजा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम आ गए हैं. इस परीक्षा में सरगुजा की वंशिका गुप्ता ने प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है. परिवार इस उपलब्धि से खुश है. वंशिका शासकीय आत्मानन्द स्कूल अम्बिकापुर में पढ़ रही थी.शासकीय स्कूल में पढ़कर बिना ट्यूशन के वंशिका ने यह मुकाम हासिल किया है.


डॉक्टर बनना चाहती है वंशिका : ETV भारत वंशिका के घर पहुंचा. घर में वंशिका सहित उसके माता पिता से बात की है. वंशिका ने बताया कि '' वो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. जो गरीब लोग इलाज के लिये परेशान होंते हैंं. वो उनकी मदद करना चाहती हैं.'' वंशिका के पिता स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ हैं वो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा दे रहे हैं अब उनकी बेटी उनके सपनों को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर बनना चाहती है.

प्रदेश में छठवां स्थान किया हासिल : वंशिका गुप्ता ने 10वीं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 585 अंक प्राप्त कर 97.50% के साथ प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है. परिवार ने बेटी को पढ़ाई में सहयोग किया है. स्कूल के स्टाफ की मेहनत के कारण यह परिणाम संभव हो सका है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. दसवीं की मुख्य परीक्षा में 3 लाख 37 हजार 569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 330681 परीक्षार्थियों ने पेपर दिए. जिनमें से 1,52,891 छात्र और 1,77,790 छात्राएं थी. इनमें से 3,30,055 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए. घोषित परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,47,721 है. यानी 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 79.16 और छात्रों का प्रतिशत 70.26 है. परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.results.cg.nic.in तथा वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.