ETV Bharat / state

सूरजपुर: SECL में स्क्रैप उठाव कार्य में नियमों की अनदेखी का आरोप

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

Surguja SECL Bishrampur E-auction
स्क्रैप उठाव कार्य में नियमों की अनदेखी

एसईसीएल विश्रामपुर में ई-ऑक्शन स्क्रैप उठाव को लेकर नियमों की अनेदेखी की जा रही है. करीब साढ़े चार करोड़ स्क्रैप उठाव कार्य में धांधली को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं.

सूरजपुर: SECL विश्रामपुर क्षेत्र में ई-ऑक्शन के तहत किए जा रहे करीब साढ़े चार करोड़ के डेढ़ हजार टन स्क्रैप उठाव कार्य में धांधली का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि नियमों की अनदेखी करते हुए गड़बड़ी की गई. स्क्रैप उठाव के दौरान एक ही क्षेत्र में अलग-अलग नियमों को लागू किए जाने से स्क्रैप उठाव कमेटी की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है.

मालवा इस्पात इंदौर ने SECL विश्रामपुर क्षेत्र के कुमदा सहक्षेत्र में लांगवाल का 1290 टन स्क्रैप ऑप्शन में करीब चार करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं रॉयल इस्पात अंबिकापुर ने क्षेत्र के एक्सवेशन वर्कशाप से ई ऑक्शन में 50 लाख रुपए से अधिक के दो सौ टन स्क्रैप खरीदा है.

नियमों के खिलाफ हो रहा काम

करीब एक माह से मालवा इस्पात इंदौर के कर्मचारियों ने नियम के विरुद्ध रात में भी खदान परिसर में रहकर स्क्रैप कटिंग का कार्य किया जा रहा है. कटिंग के दौरान संबंधित अधिकारियों के मौजूद नहीं रहने के कारण मशीनी कलपुर्जो की हेरा-फेरी भी किए जाने की शिकायतें आ रही हैं.

जशपुरः चिटफंड कंपनी के संचालक की गिरफ्तारी से खुश निवेशकों ने एसपी का जताया अभार

निजी स्वार्थ के लिए परेशान करने का आरोप

रॉयल इस्पात अंबिकापुर के संचालक मोहम्मद फिरोज ने संबंधित प्रबंधन पर निजी स्वार्थ लिए परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नोडल अधिकारी एक ही क्षेत्र में स्क्रैप कटिंग के कार्य में अलग-अलग नियम का पालन कर उन्हें परेशान कर रहे हैं. मालवा इस्पात के कर्मचारी खान क्षेत्र में ही रहकर स्क्रैप की कटिंग कर मनमाने ढंग से ट्रक लोडिंग कर रहे हैं.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.