ETV Bharat / state

राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत मानसिक दिव्यांग बच्चों को दिया गया एमआर किट

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

कलेक्टर और जिला मिशन संचालक संजीव कुमार झा और जिला परियोजना संचालक कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में किट का वितरण किया गया. दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली इस संस्था शाखा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में संचालित है. राजनांदगांव से इस संस्था से पुर्नवास अधिकारी गौतम चौरे और ऑडियोलॉजिस्ट गजेन्द्र कुमार साहू उपस्थित रहे.

MR Kit given to children
मानसिक दिव्यांग बच्चों को दिया गया एमआर किट

सरगुजा: राजीव गांधी शिक्षा मिशन (समग्र शिक्षा) के तहत समावेशी शिक्षा के लिए मानसिक दिव्यांग बच्चों को एमआर किट का वितरण किया गया. कलेक्टर और जिला मिशन संचालक संजीव कुमार झा और जिला परियोजना संचालक कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में किट का वितरण किया गया. इस दौरान राजीव गांधी शिक्षा मिशन सरगुजा के जिला मिशन समन्वयक डॉ. संजय सिंह ने बच्चों से चर्चा करते हुए पालकों को किट उपयोग करने की सलाह दी.

मानसिक रूप से दिव्यांग इन बच्चों को यह एमआर किट एडीआईपी स्कीम यानी असिस्‍टेंस टू डिस्‍एबल्‍ड पर्सन स्‍कीम (Assistance to Disabled Person Scheme) के तहत एनआईईपीआईडी यानी नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द इंपावरमेंट ऑफ पर्सन विद इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटीज (National Institute for the Empowerment of Person with Intellectual Disabilities) सिकंदराबाद के सहयोग से बांटा गया. दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली इस संस्था शाखा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में संचालित है. राजनांदगांव से इस संस्था से पुर्नवास अधिकारी गौतम चौरे और ऑडियोलॉजिस्ट गजेन्द्र कुमार साहु उपस्थित रहे.

पढ़ें- सीतापुर में अवैध रेत खनन पर चढ़ा सियासी रंग, अमरजीत भगत पर लगे ये आरोप

गौतम चौरे और गजेन्द्र कुमार साहू राजीव गांधी शिक्षा मिशन सरगुजा के सहायक कार्यक्रम समन्वयक (समावेशी शिक्षा) दिनेश शर्मा के साथ वितरण कार्य में सहयोग किया और आवश्यक दस्तावेज को सही कराया. लाभान्वित होने वाले बच्चों में विकासखंड अम्बिकापुर से तन्मय राउत, अमन, शुभम राजवाड़े और चांदनी, विकासखंड बतौली से अंजली यादव, निकिता जायसवाल और निशा जायसवाल, विकासखंड उदयपुर से जनक और विकासखंड सीतापुर से शुभम गुप्ता अपने पालकों के साथ मौके पर उपस्थित थे , जिन्हें एमआर किट दिया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.