ETV Bharat / state

हाथी हमले में मृत युवक के परिवार से मिले विधायक, शासन ने दी सहायता राशि

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 3:47 PM IST

MLA Ramkumar Toppo सीतापुर के बीजेपी विधायक रामकुमार टोप्पो ने हाथी हमले में मारे गए युवक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने सहायता राशि देते हुए गांव के सरपंच और वन अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी दिए. youth killed in elephant attack

MLA meets family of youth killed in elephant attack
हाथी हमले में मृत युवक के परिवार से मिले विधायक

अंबिकापुर : सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो हाथी हमले में मृत हुए युवक के परिवार से मिलने एरंड गांव पहुंचे. 04 दिसंबर 2023 को युवक कलेश्वर नागवंशी पर दल से बिछड़े हाथी ने हमला कर दिया था.जिससे युवक की हमले में मौत हो गई थी.इसके बाद शासन ने हाथी हमले में मारे गए युवक के परिवार को छह लाख की आर्थिक सहायता दी. जिसमें घटना के दिन ही पीड़ित परिवार को 25 हजार सहायता राशि तत्काल दी गई थी.

परिवार के खाते में राशि हुई जमा : मृतक के परिजनों के खाते में 5 लाख 75 हजार की सहायता राशि 15 दिसंबर को शासन ने जमा कराई है. विधायक रामकुमार टोप्पो ने मृत के पत्नी बच्चे और मां से मुलाकात की. सहायता राशि की उपयोग बच्चों के परवरिश में खर्च करने की सलाह दी. साथ ही परिवार वालों के साथ किसी प्रकार की ठगी ना हो इसके लिए एरंड के सरपंच और ग्रामवासियों को ध्यान देने की बात कही.

वनअधिकारियों को दिए निर्देश : विधायक रामकुमार टोप्पो ने वन विभाग के अधिकारी को हाथी प्रभावित क्षेत्र में वन अमल को सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया गया.साथ ही जिस क्षेत्र से हाथी सरगुजा में प्रवेश करते हैं उसे क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. सीतापुर विधायक के एरंड प्रवास के दौरान सीतापुर वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.


"कांग्रेस की सभा में पीएम मोदी की तारीफ करना, सिर्फ 12 वादें पूरा करने के बयान से मिली हार" निष्कासन के बाद बृहस्पति सिंह का दर्द
विष्णुदेव साय सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में जनता के साथ किया बड़ा धोखा, कांग्रेस का आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.