ETV Bharat / state

सरगुजा: बारिश की वजह से ढहा कच्चा मकान, मलबे में दबकर युवक की मौत

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में बीती रात हुई तेज बारिश की वजह से एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई.

Man dies due to collapse house
मलबे में दबकर एक युवक की मौत

सरगुजा: मौसम में आए बदलाव और तेज बारिश ने एक बार फिर कोहराम मचाया है. सरगुजा में बीती रात हुई तेज बारिश की वजह से एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर युवक की मौत हो गई है. घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के गेरसा सेठपारा गांव की है .

मलबे में दबकर एक युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक जिले के गेरसा सेठपारा गांव में रहने वाले 27 वर्षीय युवक संतोष यादव का कच्चा मकान बारिश की वजह से ढह गया, जिसके मलबे में दबकर संतोष की मौत हो गई. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सीतापुर पुलिस की ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया. इसके बाद पुलिस ने इस घटना में मर्ग इंटीमेशन कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मकान कच्चा होने के कारण उसमें नमी आ गई थी. जिसके कारण मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबने से संतोष यादव की मौत हो गई.

प्रदेश में लगातार सामने आ रही ऐसी घटना

प्रदेश के कई हिस्सों में आए दिन रूक-रूक कर बारिश हो रही है. जिसके कारण दीवार गिरने या फिर आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

पढ़ें : WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना, देखें तमाम शहरों का हाल

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय ओडिशा के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जिसके कारण मौसम में तब्दीली देखने को मिल रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.