ETV Bharat / state

सरगुजा: जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

भाजपा ने मैनपाट में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था. इस दौरान छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओं ने भाजपा की सदस्याता ग्रहण की है.

jogi congress workers join bjp
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में बीजेपी मिशन-2023 की तैयारी में जुट गई है. हाल ही में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन के दौरे के बाद प्रदेश में हलचल तेज हो गई है. पहले दौरे पर पुरंदेश्वरी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए अभी से जुट जाने को कहा है. इसके लिए पार्टी ने 1000 दिन की रणनीति बनाई है. इस कड़ी में भाजपा ने मैनपाट में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था. इस दौरान छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सेतराम बड़ा सहित कई नेताओं ने भाजपा की सदस्याता ग्रहण की है.

प्रशिक्षण शिविर में कार्यकताओं ने पार्टी की कार्यशैली, पार्टी की पद्धति और उनके कार्यकाल में किए गए विकासकार्यों की जानकारी दी गई. इस दौरान सेतराम ने बीजेपी जॉइन करने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर कड़ी चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले सीतापुर में आने वालें समय में भाजपा का झंडा लहराएगा. उन्होंने कहा कि मेरे बीजेपी जॉइन करने के बाद कांग्रेस डर गई है.

पढ़े: दंतेवाड़ा: 129 कांग्रेस और सीपीआई कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

मिशन 2023 के लिए कांग्रेस को दी चेतावनी

सेतराम जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव के समय सीतापुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 से जोगी कांग्रेस का नेतृत्व करते हुए अमरजीत भगत को कड़ी चुनौती दी थी. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सेतराम के भाजपा ज्वॉइन करने के बाद कांग्रेस की समस्या बढ़ सकती है.

पढ़ें: बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ले रही हैं बैठक, 'मिशन 2023' पर मंथन जारी

मिशन 2023 की तैयारियां

छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 की तैयारी में बीजेपी जुट गई है. पिछले दिनों पार्टी की नई प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सहप्रभारी नितिन नवीन प्रदेश दौरे पर थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. उन्होंने सांसदों-विधायकों, भाजपा पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और कोर कमेटी से चर्चा की. भाजपा प्रभारी ने सख्त लहजे में मिशन- 2023 पर फोकस करने की हिदायत दी थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.