ETV Bharat / state

Surguja crime : गुमशुदा महिला का मिला शव, CAF जवान पति ने की थी हत्या

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

Jawan killed his wife in Surguja
सीएएफ जवान ने की पत्नी की हत्या

सरगुजा जिले के मैनपाट में एक सीएएफ जवान ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. आरोपी ने हत्या करने के बाद लाश को मछली नदी के झरने में पत्थर के बीच फेंक दिया था. परिजन ने जब लापता युवती की पूछताछ की और उस पर दबाव बनाया तो आरोपी खुद पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा.Surguja latest news

सीएएफ जवान ने की पत्नी की हत्या

सरगुजा : मैनपाट में गुमशुदा हुई विवाहिता का शव पुलिस ने मछली नदी के झरने से बरामद किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी पति से पूछताछ की तो उसने खुद ही पत्नी की हत्या करने का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के 13 दिन बाद मृतिका की लाश को पत्थरों के बीच से बरामद किया है. उसे पीएम के लिए भेज दिया है.

क्यों की हत्या : बड़ी बात ये है कि आरोपी ने प्रेम प्रसंग के बाद मृतिका से कुछ दिन पहले ही कोर्ट मैरिज की थी. प्यार शादी और हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने मे पुलिस जुटी हुई है. पीएम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी. वहीं हत्या के कारण जानने पुलिस आरोपी से पूछताछ भी कर रही है.

कहां का है मामला : मामला जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम नवानगर का है. यहां 25 वर्षीय दिव्या गुलाब कुजूर के 2 मार्च को रहस्यमय ढंग से गायब होने की सूचना उसके पति 30 वर्षीय मनीष तिर्की ने थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही उसकी तलाश कर रही थी. शुरुआती जांच में युवती का कोई सुराग नही मिला. इस बीच पुलिस को पता चला कि अंतिम बार महिला को उसके पति के साथ ही देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने पति मनीष तिर्की को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

ये भी पढ़ें- कोर्ट ने हत्या के आरोपी पति पत्नी को सुनाई उम्र कैद की सजा


आरोपी सीएएफ का जवान : आरोपी मनीष तिर्की छत्तीसगढ़ सशत्र बल 18वीं बटालियन में है और सुकमा में तैनात है. आरोपी के भाई का विवाह मृतिका की बड़ी बहन से वर्ष 2005 में हुआ था. इसके बाद से ही मृतिका और आरोपी के बीच जान पहचान थी. दोनों पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग में थे. प्रेम प्रसंग के कारण मृतका ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने महामाया मंदिर में शादी करने के बाद 13 फरवरी को कोर्ट मैरिज की थी. शादी के बाद भी दोनों के बीच सबकुछ ठीक नही चल रहा था. लेकिन हत्या की वजह सामने नही आ सकी है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.