ETV Bharat / state

सरगुजा : पत्नी नहीं करती थी मवेशियों की देखभाल, शराबी पति ने कर दी हत्या

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 9:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर (Police arrested killer husband in Surguja) लिया है.

Husband kills wife in Surguja
शराबी पति ने की पत्नी की हत्या

सरगुजा: सरगुजा में शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर लाश को घर में छिपाने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police arrested killer husband in Surguja) है.आरोपी ने पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर सिर्फ इस लिए हत्या कर दी थी क्योंकि पत्नी मवेशियों का ढंग से देख रेख नहीं कर पा रही थी. पुलिस ने आरोपी को घर के समीप स्थित जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

अक्सर करता था मारपीट : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम खटवाबरदर घनापारा निवासी 50 वर्षीय माधो नगेशिया पत्नी और बेटी के साथ रहता था.आरोपी को शराब की लत थी.आए दिन शराब पीने के बाद पत्नी से मारपीट करता था.

डंडे से की पिटाई : महिला अपनी बेटी के साथ घर में थी. इस दौरान माधो नगेशिया हड़िया शराब पीकर नशे में दोपहर लगभग तीन बजे घर पहुंचा. इस दौरान आरोपी ने पत्नी जगमईत बाई को यह कहकर बांस के डंडे से पीटना शुरू कर दिया कि वह उसके मवेशियों की देखरेख नहीं करती है.

यह भी पढ़ें: तीसरी पत्नी के साथ मिलकर "तुलसीदास" ने की थी दूसरी बीवी की हत्या, दोनों गिरफ्तार

बेटी ने जंगल मे गुजारी रात: शराब के नशे में जब पिता ने मां को पीटना शुरू किया तो बेटी ने बचाने की कोशिश की जिस पर आरोपी ने बेटी को भी गुलेल से जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद वह डरकर घर समीप जंगल में चली गई. रात को लगभग 9 बजे आरोपी अपने मवेशियों को लेने गया तो बेटी घर लौटी. घर आने पर जब उसकी नजर मां पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए.महिला खून से लथपथ अवस्था में खाट पर मृत पड़ी थीय पिता को वापस लौटता देख बेटी अपनी जान बचाकर रात में फिर जंगल में भाग गई.

जंगल से किया गिरफ्तार : आज सुबह शशि नगेशिया ने मां की हत्या कर लाश को घर में ही पिता द्वारा छिपाकर रखने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. पुलिस ने जंगल से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.