ETV Bharat / state

सरगुजा में पीएम मुद्रा लोन के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का ऐसे हुआ खुलासा !

author img

By

Published : May 18, 2022, 11:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में सिडबी बैंक के नाम पर लोन बांटने का मामला सामने आया था. जब प्रशासन ने इसकी जांच की तो बड़ी फर्जीवाड़ा सामने आया. इस केस में देखिए कैसे सरगुजा प्रशासन ने कार्रवाई की है.

Fraud in distributing Prime Minister Mudra loan in Surguja
सरगुजा में पीएम मुद्रा लोन

सरगुजा : टेंट पंडाल लगाकर पीएम मुद्रा लोन बांटने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाली कंपनी मेसर्स सुधीर कुमार एंड कंपनी सिडबी से अधिकृत नहीं है. इस बात की पुष्टि खुद जिले के कलेक्टर संजीव कुमार झा ने की हैृ. कलेक्टर ने कंपनी का एचएचए खाता सील कराने के साथ ही उसे जिले में किसी भी प्रकार का कार्य करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. कम्पनी के कार्यों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.



शिविर लगाकर लोन बांटने का हो रहा था काम: मेसर्स सुधीर कुमार एंड कंपनी के डायरेक्टर सुधीर कुमार शर्मा द्वारा शहर के बीच चिटफंड कंपनी की तर्ज पर शिविर लगाकर भोली भाली जनता को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया था. कंपनी द्वारा बिना अनुमति के गांधी स्टेडियम के समीप ऑनलाइन ऋण आवेदन शिविर लगाया गया था और शिविर में व्यवसाय हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा लोन एवं स्टार्टअप योजना के तहत लोन बांटा जा रहा था.

ये भी पढ़ें: सरगुजा में बिना कर्ज लिए कर्जदार बने किसान, जानिए पूरा मामला



छापेमार कार्रवाई के बाद भागी कंपनी: मामले की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने जब कंपनी के शिविर में छापा मारा तो कंपनी के लोग फरार हो गए थे. प्रशासन द्वारा कार्रवाई के दौरान 22 दिसंबर 2021 को शिविर बंद कराने के साथ ही टेंट पंडाल को उखड़वा दिया गया था. इसके साथ ही बाद में कंपनी के डायरेक्टर को नोटिस जारी किया गया था. डायरेक्टर ने सिजबी से अधिकृत होने का दावा किया था जिसके बाद मामले में कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा लघु उद्योग विकास बैंक को पत्र लिखकर जानकरी मांगी गई थी. लघु उद्योग विकास बैंक सिडबी रायपुर द्वारा जानकारी दी गई है कि मे. सुधीर कुमार एंड कंपनी के डायरेक्टर सुधीर कुमार शर्मा सरगुजा जिले में सिडबी द्वारा अधिकृत संस्था नहीं है.

ऐजेंसी पर फर्जीवाड़े का आरोप: इस एजेंसी को सिडबी या पोर्टल द्वारा सीधे तौर पर कोई कार्य नहीं सौंपा जाता है. सिडबी के द्वारा उद्यममित्र पोर्टल पर सुधीर कुमार एंड कंपनी के एचएचए खाता को अस्थाई रुप से निष्क्रिय कर दिया गया है. तथा जिले में कोई भी कार्य करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर : सरगुजा में फर्जी कृषि ऋण मामले में कार्रवाई

कंपनी पर कार्रवाई के निर्देश: सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने लीड बैंक मैनेजर एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को इस कंपनी के जिले में संचालित कार्यों की कड़ाई से निगरानी रख आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है. लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि सुधीर एंड कंपनी उद्यम मित्र पोर्टल के तहत आवेदकों की सहायता के लिए हैंड होल्डिंग एजेंसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सिडबी हैण्ड होल्डिंग एजेंसी को कार्य आवंटित नहीं करता है. तथा पोर्टल ऋण की मंजूरी के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.