ETV Bharat / state

विदेशी यात्री को पनाह देना पड़ा भारी, होटल संचालक के खिलाफ FIR दर्ज

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

लॉकडाउन में होटल खोलने और ऑस्ट्रेलिया से आए निवासी को होटल में रूकवाने पर पुलिस ने एवलोन होटल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Foreign travelers stay hotel for 1 month in Surguja
होटल में १ महीने से रूका विदेशी यात्री

सरगुजा: विदेशी यात्री की जानकारी प्रशासन को दिए बिना उसे शहर के महामाया रोड स्थित एवलोन होटल में ठकहराने का मामला सामने आया है. होटल मालिक ने करीब 1 महीने से ऑस्ट्रेलिया से आए मोहम्मद रेजा जहांपना को अपने होटल में शरण दी थी और यह जानकारी पुलिस से छिपाई थी. पुलिस होटल संचालक के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू की गई है और विदेशों से आए नगरिकों की जानकारी मांगी जा रही है. इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी निजी और शासकीय संस्थाओं को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद भी एवलोन होटल के मालिक को होटल शुरू रखना और उसमें विदेशी नागरिक को पनाह देना महंगा पड़ गया.

ऑस्ट्रेलिया निवासी को दी गई थी पनाह

कोतवाली थाना प्रभारी विलियम टोप्पो ने बताया कि 'शहर के महामाया रोड स्थित एवलोन इन होटल में 25 फरवरी से 23 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में निवासरत मोहम्मद रेजा जहांपना नामक व्यक्ति रुका हुआ था. इस व्यक्ति शहर में रहकर किसी चीज की शूटिंग के लिए आया हुआ था. होटल संचालक रिंकू छाबड़ा उर्फ जगदीप सिंह छाबड़ा ने विदेशी नागरिक को होटल में रुकवाया और उसके चेक इन व चेक आउट की जानकारी जिला पुलिस को नहीं दी.

होटल के संचालक ने जिला दंडाधिकारी सरगुजा के आदेश का उल्लघंन किया. साथ ही असुरक्षित ढंग से एक विदेशी मूल के व्यक्ति को होटल में ठहराया. यह जानते हुए कि इस व्यक्ति से संपर्क में आने से यह वायरस और फैलेगा. इस मामले में पुलिस होटल संचालक के विरुद्ध धारा 188,269,270,202,203 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.'

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.