ETV Bharat / state

सीतापुर में हाथियों का आतंक बढ़ा,दहशत में ग्रामीण

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा जिले के सीतापुर वनपरिक्षेत्र में 9 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है.दर्जनों ग्रामीणों के घर तोड़े जाने के बाद अब यहां के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. वन विभाग ग्रामीणों को प्रकरण तैयार कर तत्काल मुआवजा देने की बात कह रहा है.

Sitapur Forest Range
सीतापुर वनपरिक्षेत्र

सरगुजा: जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन अलग-अलग इलाकों से हाथियों के उत्पात की खबर सामने आती है. वन विभाग भी हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए है. हाल ही में 9 हाथियों के दल ने जशपुर के कुनकुरी इलाके में जमकर उत्पात मचाया है. इसके बाद ये दल सीतापुर की तरफ मुड़ गया. जहां हाथियों ने खाने की तलाश में ग्रामीणों के घर तोड़ दिए, खेत चौपट कर दिए और सभी अनाज को चटकर निकल गए.

सरगुजा के ढोंढागांव के ठेठेटांगर और सीहारजोर में 9 हाथियों के इस दल ने भोजन की तलाश में जमकर उत्पात मचाया. इस दल ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया.ग्रामीणों को जब पता चला कि हाथियों का दल गांव की ओर आ पहुंचा है. तब किसी तरह ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई. ग्रामीण रतजगा कर अपने और अपने बच्चों की जान बचाने को मजबूर हैं. वहीं सीतापुर वन विभाग विभाग का अमला हाथियों से ग्रामीणों को बचाने के लिए लगातार समझाइश दे रहा है.

पढ़ें- कोरबा: बाइक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत

राहत की बात ये है कि अब तक हाथियों से किसी भी ग्रामीण को चोट लगने का मामला सामने नहीं आया है. ये दल अभी पेटला गांव से लगे हुए जंगल मे विचरण कर रहा है. वन विभाग की टीम हाथियों के इस दल से ग्रामीणों को बचाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. सीतापुर वनपरिक्षेत्र अधिकारी विजय तिवारी ने बताया की हाथियों के उत्पात से जिन ग्रामीणों का भी मकान तोड़ा गया है और फसल का नुकसान हुआ है. उनको तत्काल मुआवजा देने के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहा है.

पेड़ कटाई और जंगलों में माफिया का कब्जा बढ़ता जा रहा है. जिससे गजराज भी स्वयं को असुरक्षित पाकर जंगलों में भोजन न मिलने से अनाज की तलाश में रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.